भिवानी: हरियाणा के जिला भिवानी में गांव लक्ष्मणपुरा के रहने वाले सूबेदार राजेश कुमार का निधन हो गया. वो लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे. वीरवार को गांव लक्ष्मणपुरा में राजेश कुमार को पूरे सैनिक सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई. सूबेदार राजेश कुमार 518 एएससी बटालियन कोटा में कार्यरत थे. प्रशासन की तरफ से नायब तहसीलदार अशोक कुमार ने सूबेदार राजेश कुमार के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित किए. सेना के वाहन से उनके पार्थिव शरीर को कोटा से वीरवार सुबह उनके पैतृक गांव लक्ष्मणपुरा में लाया गया.
जैसे ही गांव में सेना का वाहन पहुंचा, वैसे ही ग्रामीण बड़ी संख्या में सूबेदार के अंतिम दर्शन करने के लिए पहुंच गए. गमगीन माहौल में सैनिक सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया. सूबेदार राजेश कुमार के बेटे नीरज ने अपने पिता को मुखाग्नि दी. इससे पहले सेना के जवानों ने अपने दिवंगत साथी को अंतिम सलामी दी. राजेश कुमार कुछ समय से बीमार थे और उनका उपचार चल रहा था. लेकिन उनके स्वास्थ्य में कोई सुधार नहीं हो रहा था और 14 मार्च को उन्होंने अंतिम सांस ली.
सूबेदार राजेश कुमार के परिवार में माता किताबो देवी, पत्नी सुनीता, पुत्र नीरज, पुत्री मोनिका व दो शादीशुदा बहनें मीना व रविता हैं. सूबेदार राजेश कुमार के पिता भीम सिंह भी सेना में थे. हजारों की संख्या में ग्रामीणों ने सूबेदार को अंतिम विदाई दी. सूबेदार के पार्थिव शरीर के साथ आए सैनिक अधिकारियों ने बताया कि सूबेदार राजेश कुमार में काम के प्रति समर्पण व देशभक्ति की भावना भी थी. हमेशा अपने साथियों का हौसला बढ़ाते थे. उनकी कार्य शैली अन्य जवानों के लिए हमेशा प्रेरणादायी रहेगी.
ये भी पढ़ें: फरीदाबाद बादशाह खान अस्पताल में एंटी रेबीज वैक्सीन खत्म, बाहर से महंगे दाम पर खरीदने को मजबूर गरीब मरीज