ETV Bharat / state

Junior National Federation Cup: रजनी ने जीता रजत तो विंशिका ने स्वर्ण हासिल कर बढ़ाया गांव का मान - Junior National Federation Cup Under 20 in Bhiwani

भिवानी में 20वीं जूनियर नेशनल फैडरेशन कप अंडर 20 एथलेटिक्स (Junior National Federation Cup in Bhiwani) में मित्ताथल की रजनी चौहान ने रजत पदक जीता है. वहीं दूसरी ओर विंशिका ने स्वर्ण हासिल कर गांव और देश का नाम रौशन किया है.

Junior National Federation Cup in Bhiwani
रजनी ने जीता रजत तो विंशिका ने स्वर्ण हासिल कर बढ़ाया गांव का मान
author img

By

Published : Jun 11, 2022, 4:34 PM IST

भिवानी: गुजरात के नंदीयाड में 2 से 4 जून तक 20वीं जूनियर नेशनल फैडरेशन कप अंडर 20 एथलेटिक्स (Junior National Federation Cup in Bhiwani) का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में पूरे देश से हजारों की संख्या में खिलाड़ियों ने भाग लिया. खेल प्रतियोगिता में गांव मित्ताथल की बेटी और बाबा खुबीनाथ स्कूल की 12वीं कक्षा की छात्रा रजनी चौहान ने जीत हासिल की. अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए छात्रा रजनी ने 3.40 फुट पोलवाट में दूसरा स्थान प्राप्त करते हुए रजत पदक जीता (students increased honor in Bhiwani) है.

वहीं गांव धनाना की बेटी विंशिका घणघस ने स्वर्ण पदक जीता है. विंशिका घणघस व रजनी चौहान का गांव खरक स्थित महाराणा स्पोटर्स एकेडमी में पहुंचने पर उनका स्वागत किया गया. इसके साथ ही कोच कैप्टन रामधारी सिंह का खेल प्रेमियों ने फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया है. ग्रामीणों ने गांवों का नाम रौशन करने वाली बेटियों का हौसला अफजाई किया. ग्रामीणों ने कहा कि विंशिका घणघस और रजनी चौहान ने उनके गांव का नाम ऊंचा किया है. बेटियों ने जिले का मान बढ़ाया है. साथ ही ग्रामीणों ने कहा कि गांव की सभी बेटियों को आगे बढ़ाने के लिए उन्हें आगे करना होगा और उनके साथ खड़े होकर उनके आत्मविश्वास को बढ़ाना होगा.

विजेता खिलाड़ी रजनी चौहान ने अपनी सफलता का श्रेय कोच रामधारी, पिता सुरेन्द्र चौहान, माता मंजू देवी, प्राचार्य नीर कुमार, सुभाषचंद्र व परिजनों को देते हुए कहा कि उन्होंने खेल के क्षेत्र में जो मुकाम प्राप्त किया है यह उनके उचित मार्ग दर्शन व आशीर्वाद का परिणाम है. सभी लोगों ने वंशिका घणघस और रजनी को बधाई देते हुए कहा कि हमे अपनी बेटी पर गर्व है कि छोटी सी आयु में उन्होंने गांव व जिले का नाम पूरे प्रदेश व देश में रोशन किया है. उन्होंने कहा कि हमे पूरा विश्वास है कि उनकी बेटी एक दिन अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित प्रतियोगिताओं व ओलंपिक खेलों में भाग लेकर स्वर्ण पदक जीतकर देश का गौरव बढ़ाएगी.

भिवानी: गुजरात के नंदीयाड में 2 से 4 जून तक 20वीं जूनियर नेशनल फैडरेशन कप अंडर 20 एथलेटिक्स (Junior National Federation Cup in Bhiwani) का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में पूरे देश से हजारों की संख्या में खिलाड़ियों ने भाग लिया. खेल प्रतियोगिता में गांव मित्ताथल की बेटी और बाबा खुबीनाथ स्कूल की 12वीं कक्षा की छात्रा रजनी चौहान ने जीत हासिल की. अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए छात्रा रजनी ने 3.40 फुट पोलवाट में दूसरा स्थान प्राप्त करते हुए रजत पदक जीता (students increased honor in Bhiwani) है.

वहीं गांव धनाना की बेटी विंशिका घणघस ने स्वर्ण पदक जीता है. विंशिका घणघस व रजनी चौहान का गांव खरक स्थित महाराणा स्पोटर्स एकेडमी में पहुंचने पर उनका स्वागत किया गया. इसके साथ ही कोच कैप्टन रामधारी सिंह का खेल प्रेमियों ने फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया है. ग्रामीणों ने गांवों का नाम रौशन करने वाली बेटियों का हौसला अफजाई किया. ग्रामीणों ने कहा कि विंशिका घणघस और रजनी चौहान ने उनके गांव का नाम ऊंचा किया है. बेटियों ने जिले का मान बढ़ाया है. साथ ही ग्रामीणों ने कहा कि गांव की सभी बेटियों को आगे बढ़ाने के लिए उन्हें आगे करना होगा और उनके साथ खड़े होकर उनके आत्मविश्वास को बढ़ाना होगा.

विजेता खिलाड़ी रजनी चौहान ने अपनी सफलता का श्रेय कोच रामधारी, पिता सुरेन्द्र चौहान, माता मंजू देवी, प्राचार्य नीर कुमार, सुभाषचंद्र व परिजनों को देते हुए कहा कि उन्होंने खेल के क्षेत्र में जो मुकाम प्राप्त किया है यह उनके उचित मार्ग दर्शन व आशीर्वाद का परिणाम है. सभी लोगों ने वंशिका घणघस और रजनी को बधाई देते हुए कहा कि हमे अपनी बेटी पर गर्व है कि छोटी सी आयु में उन्होंने गांव व जिले का नाम पूरे प्रदेश व देश में रोशन किया है. उन्होंने कहा कि हमे पूरा विश्वास है कि उनकी बेटी एक दिन अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित प्रतियोगिताओं व ओलंपिक खेलों में भाग लेकर स्वर्ण पदक जीतकर देश का गौरव बढ़ाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.