भिवानी: जिले के नीम पाल राजकीय महाविद्यालय में 15 फरवरी और 16 फरवरी को स्वच्छता अभियान चलाया गया. इस दौरान कॉलेज के छात्र छात्राओं को शहर को स्वच्छ रखने को लेकर शपथ भी दिलवाई गई. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर नगर परिषद के चेयरमैन रण सिंह यादव ने शिरकत की.
शहर को स्वच्छ रखना हमारी जिम्मेदारी: चेयरमैन
नगर परिषद चेयरमैन रण सिंह यादव ने बताया कि स्वच्छ भारत अभियान के तहत आज भिवानी में 2 दिन का स्वच्छता अभियान चलाया गया है. जिसके तहत आज नींम पाल राजकीय महाविद्यालय में छात्र-छत्राओं को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई है, ताकि वह अपने घर-परिवार, संबंधियों, शहर और कॉलेज को स्वच्छ रख सकें. उन्होंने कहा कि छात्रों को खुद सफाई नहीं करनी है. उन्हें सिर्फ अपनी सफाई और अपने आसपास के गंदगी के प्रति सचेत रहना है. उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि अगर उन्हें घर या आसपास कहीं गंदगी दिखे तो तत्काल नगर परिषद को सूचना दें.
समाज में जागरूकता लाने पर होगा बीमारियों से बचाव
उन्होंने कहा कि सफाई का जिम्मा नगर परिषद पूरी तरह से अपने ऊपर लेती है. बच्चों को सिर्फ समाज में जागरूकता करनी है, ताकि जागरूक समाज सफाई के प्रति सचेत रहें और अपने देश राज्य और शहर को स्वच्छ बना सकें. उन्होंने कहा कि समाज में जागरूकता फैलने से बीमारियों का खतरा कम हो जाएगा. चेयरमैन ने कहा कि भिवानी नगर परिषद सदैव स्वच्छता के प्रति सजग रहा है और आगे भी इन बच्चों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करेगा.