ETV Bharat / state

भिवानी में राज्य पुरुष सीनियर हॉकी प्रतियोगिता, रोहतक ने जींद को 2-1 से हराया

भिवानी में हरियाणा राज्य पुरुष सीनियर हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में रोहतक की टीम ने जींद की टीम को हराकर ट्रॉफी पर कब्जा किया.

jind game
author img

By

Published : Nov 17, 2019, 10:56 PM IST

भिवानी: भीम स्टेडियम में 36वीं हरियाणा राज्य पुरुष सीनियर हॉकी प्रतियोगिता के पांचवें दिन फाइनल मुकाबले करवाए गए. पहला फाइनल मुकाबला जींद और रोहतक के बीच खेला गया. दोनों टीमों में अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियो का बोलबाला रहा. रोहतक की टीम की तरफ से बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए मैच के 25वीं मिनट में दीपक ने मैदानी गोल करके अपनी टीम का स्कोर 1-0 कर दिया.

ट्रॉफी पर रोहतक की टीम का कब्जा
टीम में ओलंपियन प्रदीप मोर का खेल अत्यंत ही सराहनीय रहा. रोहतक की रक्षा पंक्ति को जींद की टीम भेद नहीं पाई. 35वीं मिनट में जींद की टीम को पलंटी कार्नर मिला जिसका वो लाभ नहीं ले पाए. 58वें मिनट में जींद की टीम ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम का स्कोर 1-1 कर दिया.

मैच के अंतिम क्षणों में रोहतक की टीम ने पलंटी कार्नर मिला, जिसको अंतर्राष्ट्रीय खिलाडी प्रभजोत ने बॉल को गोल पोस्ट में डालकर स्कोर 2-1 कर लिया और अपनी जीत सुनिश्चित कर ली. रोहतक की टीम प्रथम स्थान पर रही, जींद की टीम ने दूसरा स्थान प्राप्त किया. तीसरे चौथे स्थान के लिए मैच सोनीपत और दादरी के मध्य खेला गया.

विजेताओं का ट्रॉफी देकर किया सम्मान
सेमीफाइनल मुकाबले के बाद सीनियर पुरूष राष्ट्रीय हॉकी प्रतियोगिता के लिए खिलाडियों का ट्रायल लिया गया, जिसमें पूरे हरियाणा से लगभग छह दर्जन राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. प्रतियोगिता का आयोजन हॉकी भिवानी ने किया. मंच का संचालन सुंदर सिंह हॉकी प्रशिक्षक और दिलबाग जांगड़ा ने किया. हॉकी भिवानी की ओर से विजेता और उप विजेता टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया.

ये भी पढ़ें:-पर्यावरण को बचाने के लिए आगे आया रेलवे विभाग, सोनीपत में रेलवे ट्रैक के दोनों तरफ बनाई नर्सरी

इन मैचों के समापन समारोह हॉकी हरियाणा के सचिव सुनील मलिक, विक्रमजीत, छाजू राम गोयत, हरपाल भिवानी, कंवर पाल बापोड़ा, करण दीप पंच तिगड़ाना ने किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता हॉकी महासचिव कृष्ण ढाण्डा और हॉकी प्रशिक्षक बीरेंद्र ने की. ये जानकारी हरियाणा शारीरिक शिक्षक संघर्ष समिति के जिला प्रधान विनोद पिंकू तिगड़ाना ने दी.

भिवानी: भीम स्टेडियम में 36वीं हरियाणा राज्य पुरुष सीनियर हॉकी प्रतियोगिता के पांचवें दिन फाइनल मुकाबले करवाए गए. पहला फाइनल मुकाबला जींद और रोहतक के बीच खेला गया. दोनों टीमों में अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियो का बोलबाला रहा. रोहतक की टीम की तरफ से बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए मैच के 25वीं मिनट में दीपक ने मैदानी गोल करके अपनी टीम का स्कोर 1-0 कर दिया.

ट्रॉफी पर रोहतक की टीम का कब्जा
टीम में ओलंपियन प्रदीप मोर का खेल अत्यंत ही सराहनीय रहा. रोहतक की रक्षा पंक्ति को जींद की टीम भेद नहीं पाई. 35वीं मिनट में जींद की टीम को पलंटी कार्नर मिला जिसका वो लाभ नहीं ले पाए. 58वें मिनट में जींद की टीम ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम का स्कोर 1-1 कर दिया.

मैच के अंतिम क्षणों में रोहतक की टीम ने पलंटी कार्नर मिला, जिसको अंतर्राष्ट्रीय खिलाडी प्रभजोत ने बॉल को गोल पोस्ट में डालकर स्कोर 2-1 कर लिया और अपनी जीत सुनिश्चित कर ली. रोहतक की टीम प्रथम स्थान पर रही, जींद की टीम ने दूसरा स्थान प्राप्त किया. तीसरे चौथे स्थान के लिए मैच सोनीपत और दादरी के मध्य खेला गया.

विजेताओं का ट्रॉफी देकर किया सम्मान
सेमीफाइनल मुकाबले के बाद सीनियर पुरूष राष्ट्रीय हॉकी प्रतियोगिता के लिए खिलाडियों का ट्रायल लिया गया, जिसमें पूरे हरियाणा से लगभग छह दर्जन राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. प्रतियोगिता का आयोजन हॉकी भिवानी ने किया. मंच का संचालन सुंदर सिंह हॉकी प्रशिक्षक और दिलबाग जांगड़ा ने किया. हॉकी भिवानी की ओर से विजेता और उप विजेता टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया.

ये भी पढ़ें:-पर्यावरण को बचाने के लिए आगे आया रेलवे विभाग, सोनीपत में रेलवे ट्रैक के दोनों तरफ बनाई नर्सरी

इन मैचों के समापन समारोह हॉकी हरियाणा के सचिव सुनील मलिक, विक्रमजीत, छाजू राम गोयत, हरपाल भिवानी, कंवर पाल बापोड़ा, करण दीप पंच तिगड़ाना ने किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता हॉकी महासचिव कृष्ण ढाण्डा और हॉकी प्रशिक्षक बीरेंद्र ने की. ये जानकारी हरियाणा शारीरिक शिक्षक संघर्ष समिति के जिला प्रधान विनोद पिंकू तिगड़ाना ने दी.

Intro:रोहतक ने जींद को हराकर ट्राफी पर किया कब्जा
भिवानी, 17 नवम्बर ।  स्थानीय भीम स्टेडियम में 36वीं हरियाणा राज्य पुरूष सीनियर हॉकी प्रतियोगिता के पांचवें दिन फाईनल मुकाबले करवाए गए। इन मैचों का समापन्न समारोह हॉकी हरियाणा के सचिव सुनील मलिक, खेल मंत्री हरियाणा सरकार के भाई विक्रमजीत, छाजू राम गोयत, हरपाल भिवानी, कंवर पाल बापोड़ा, करण दीप पंच तिगड़ाना द्वारा किया गया।
 Body:     कार्यक्रम की अध्यक्षता कृष्ण ढाण्डा महासचिव हॉकी भिवानी व आयोजक सचिव वीरेंद्र कुमार हॉकी प्रशिक्षक द्वारा की गई। यह जानकारी हरियाणा शारीरिक शिक्षक संघर्ष समिति के जिला  प्रधान विनोद पिंकू तिगड़ाना ने आज यहां दी। आज का पहला फाईनल मुकाबला जींद व रोहतक के बीच खेला गया। दोनों टीमों में अन्र्तराष्ट्रीय खिलाडिय़ों का बोलबाला रहा। रोहतक की टीम की तरफ से  बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए मैच के 25वी मिनट में दीपक द्वारा मैदानी गोल करके अपनी टीम का स्कोर 1-0 कर दिया।     टीम में ओलंपियन प्रदीप मोर का खेल अत्यंत ही सराहनीय था। रोहतक की रक्षा पंक्ति को जींद की टीम भेद नहीं पाई। 35वीं मिनट में जींद की टीम को पलंटी कार्नर मिला जिसका वह लाभ नहीं ले पाई। 58वें मिनट में जींद की टीम ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम का स्कोर 1-1 कर दिया। मैच के अंतिम क्षणों में रोहतक की टीम ने पलंटी कार्नर मिला जिसको अन्तर्राष्ट्रीय खिलाडी प्रभजोत द्वारा बाल को गोल पोस्ट में डालकर स्कोर 2-1 कर लिया और अपनी जीत सुनिश्चित कर ली। रोहतक की टीम प्रथम स्थान पर रही, जींद की टीम ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। तीसरे चौथे स्थान के लिए मैच सोनीपत व दादरी के मध्य खेला गया। इस मैच में सोनीपत की टीम के भरत, विनय, बोबी द्वारा सभी ने एक एक गोलकर अपनी स्कोर 3-0 कर लिया। सोनीपत की टीम तीसरे स्थान पर रही और दादरी की टीम चौथे स्थान पर रही।
    Conclusion: सेमिफाईनल मुकाबले के बाद सीनियर पुरूष राष्ट्रीय हॉकी प्रतियोगिता के लिए खिलाडिय़ों का ट्रायल लिया गया। जिसमें पूरे हरियाणा से लगभग छह दर्जन राष्ट्रीय व अन्र्तराष्ट्रीय खिलाडिय़ों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता का आयोजन हॉकी भिवानी द्वारा किया जा रहा है। मंच का संचालन सुंदर सिंह हॉकी प्रशिक्षक व दिलबाग जांगड़ा द्वारा किया जा रहा है। प्रतियोगिता का आयोजन भिवानी हॉकी द्वारा किया जा रहा था। हॉकी भिवानी द्वारा विजेता व उप विजेता टीम को ट्राफी देकर सम्मानित किया गया।  
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.