भिवानी: महिला एवं बाल विकास विभाग भिवानी द्वारा स्थानीय भीम स्टेडियम में जिला स्तरीय ग्रामीण महिला खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया. इस खेलकूद प्रतियोगिता में भिवानी और चरखी दादरी जिलों के 12 ब्लॉक से चयनित की गई महिला प्रतिभागियों ने भाग लिया. ये खेलकूद प्रतियोगिता दो चरणों में आयोजित की गई. पहले चरण मे 18 से 30 साल की आयु की और दूसरे चरण में 30 साल से अधिक आयु की महिलाओं को 6 विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं के लिए चयनित किया गया.
राज्य स्तर पर होगा कार्यक्रम का आयोजन
प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर आने वाली महिलाओं को जिला स्तर पर 31 सौ, 21सौ और 11सौ रुपये का नकद पुरस्कर एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया. इस खेल प्रतियोगिता में प्रथम आने वाली महिलाओं को राज्य स्तर पर होने वाली खेलकूद प्रतियोगिताओं में दमखम दिखाने का मौका दिए जाएगा, जो चंडीगढ़ में आयोजित की जाएगी. जिसका पहला इनाम 21 हजार रुपये, दूसरा इनाम 11 हजार रुपये और तीसरा 7 हजार पांच सौ रुपये होगा.
विजेता महिलाओं को किया सम्मानित
प्रतियोगिता में पहुंचे अंडर ट्रेनिंग आईएएस अधिकारी सचिन गुप्ता ने विजेता महिलाओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया. यहां मीडिया से बात करते हुए सचिन गुप्ता ने कहा कि हरियाणा सरकार की ओर से महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए और बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ सहित अनेक संदेश को लेकर इस प्रकार के आयोजन समय-समय पर करवाए जाते हैं, ताकि ग्रामीण महिलाएं गांव की परिधि से बाहर निकलकर अपने आत्मविश्वास को जागृत कर सकें. इस प्रकार के कार्यक्रमों से आने वाली पीढ़ी भी प्रेरणा लेती हैं.
ये भी पढ़िए: दिल्ली में हुई हिंसा के बाद रोहतक में अलर्ट जारी, सभी आला अफसरों की छुट्टियां रद्द
इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास अधिकारी परणिता गोस्वामी ने कहा कि ग्रामीण महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए वर्ष 2006-07 में ये स्कीम चलाई गई थी. तब से लेकर अब तक इस प्रकार की खेलकूद प्रतियोगिताएं विभाग द्वारा आयोजित करवाई जाती हैं. जिसमें ग्रामीण महिलाएं बढ़-चढक़र भाग लेती हैं. ब्लॉक स्तर पर जो महिलाएं विजयी रही हैं, उन महिलाओं को जिला स्तर पर मौका दिया गया है. जो महिलाएं जिला स्तर पर विजयी रहेंगी. वे महिलाएं राज्य स्तर पर अपने जिले का प्रतिनिधित्व करेंगी. वहीं मटका दौड़ में प्रथम रही वीरमति का कहना है कि इस बार भी पहला स्थान प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है. अब वे चंडीगढ़ में भी अपनी प्रतिभा को दिखाएंगी.