भिवानी: राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल भिवानी में अब बिजली का कोई बिल नहीं आएगा. न ही बिजली कट से छात्रों की पढ़ाई बाधित होगी. केन फिन होम्स लि. कंपनी ने सीएसआर (Corporate social responsibility) फंड के तहत स्कूल में 10 किलो वॉट का सोलर पैनल सिस्टम स्थापित करवाया गया (Solar system installed in Bhiwani school) है. नगराधीश विजय कुमार यादव ने इस सोलर पैनल सिस्टम का उद्घाटन किया.
इस मौके पर विजय कुमार यादव ने ने कहा कि स्कूल में सोलर सिस्टम लगने से बच्चों के दिमाग में बिजली गुल होने की बात नहीं रहेगी जिससे कि उनकी पढ़ाई बाधित होती है. पूरे स्कूल को सोलर सिस्टम से जोड़ दिया गया है. उन्होंने कहा कि सौर ऊर्जा सिस्टम ऊर्जा का सस्ता एवं सर्वोत्तम साधन है. सरकार द्वारा भी ऊर्जा संरक्षण पर जोर दिया जा रहा है. लोगों को अपने घरों, शिक्षण संस्थान, निजी संस्थान, अस्पताल, फैक्ट्री, धार्मिक स्थलों इत्यादि पर सौर ऊर्जा सिस्टम का प्रयोग करना चाहिए.
सोलर ऊर्जा सिस्टम से बिना किसी अतिरिक्त खर्च के बिजली पैदा होती है. उन्होंने कहा कि प्रशासन का प्रयास है कि सीएसआर फंड के तहत अधिक से अधिक पैसा जनहित के कार्यों में लाया जाए. इसी के चलते स्कूल में सोलर सिस्टम स्थापित किया गया है. इससे बच्चे सीधे तौर पर लाभान्वित होंगे. वहीं दूसरी और सोलर सिस्टम स्थापित किए जाने के बाद स्कूल के पंखे और अन्य उपकरण सोलर सिस्टम से जोड़कर चलाए और विद्यार्थियों नेे इसी सिस्टम से जनरेट हुई बिजली सुविधा से परीक्षा दी.
ये भी पढ़ें-गर्मी में नहीं सताएगी पानी की किल्लत, 13 करोड़ की लागत से तैयार हुआ भिवानी में नया वाटर स्टोरेज टैंक
इस दौरान केन फिन होम्स लिमिटेड के ब्रांच मैनेजर मनु जैमिनी ने बताया कि इस सोलर पैनल सिस्टम पर 6 लाख 47 हजार 450 रुपये की लागत आई है जिसमें सोलर पैनल के अलावा बैटरी और इनवर्टर भी शामिल है. स्कूल में स्थापित किया गया यह सोलर सिस्टम दस किलोवॉट का है. जबकि स्कूल का लोड सात किलोवॉट के आस-पास ही है. स्कूल प्राचार्या सविता ने कहा कि सोलर सिस्टम लगने के बाद बच्चों को बिजली के कट आदि की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा और बच्चों की पढ़ाई भी बाधित नहीं होगी.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP