भिवानी: स्थानीय नया बाजार स्थित श्रीमती उतनी बाई कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में शुक्रवार को कक्षा 9वीं से लेकर 12वीं तक की छात्राओं के लिए स्लोगन एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
स्लोगन प्रतियोगिता श्रीमती गोमेद तंवर के निर्देशन में हुई. इस प्रयोगिता में निर्णायक की भूमिका श्रीमती धीरज बाला ने निभाई. वहीं निबंध प्रतियोगिता श्रीमती कृष्णा सेन के निर्देशन में हुई और इस में निर्णायक की भूमिका सुशीला तंवर ने निभाई.
निबंध प्रतियोगिता में कक्षा दसवीं की छात्रा मनीषा ने प्रथम स्थान व स्नेहा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया. स्लोगन प्रतियोगिता में कक्षा 12वीं की कशिश सैनी ने प्रथम व प्रीती ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया.
ये भी पढ़ें: लोक कलाकर महावीर सिंह गुड्डू को हरियाणा सरकार ने दी नियुक्ति
इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती स्मिता भटनागर ने विजेता प्रतिभागी छात्राओं को बधाई दी. उन्होंने कहा कि किताबी शिक्षा के साथ-साथ हमें अन्य गतिविधियों में भी बढ़-चढ़ कर भाग लेना चाहिए. किताबी शिक्षा से जहां बौद्धिक विकास होता है, वहीं अन्य गतिविधियों में भाग लेने से सम्पूर्ण विकास होता है.