भिवानी: हरियाणा में कोविड-19 वैक्सीन रोल आउट का सफल कार्यान्वयन सुनिश्चित करने के लिए प्रदेशभर में 7 जनवरी को ड्राई रन चलाया जाएगा. सभी जिलों में 3 शहरी और 3 ग्रामीण स्थानों पर ये ड्राई रन सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक होगा. इसी को लेकर भिवानी उपायुक्त ने अधिकारियों की बैठक ली.
उपायुक्त जयबीर सिंह आर्य ने स्वास्थ्य विभाग, नीमा और आईएमए के पदाधिकारियों को कोरोना वैक्सीन के ड्राई रन की तैयारियों को लेकर निर्देश दिए. उपायुक्त ने बताया कि सरकार के निर्देश अनुसार जिले में भी सात जनवरी को ड्राई रन यानी वैक्सीन की मॉक ड्रिल आयोजित की जाएगी.
उन्होंने बताया कि भिवानी में प्रथम चरण में स्वास्थ्य विभाग और महिला एवं बाल विकास विभाग की करीब छह हजार कर्मचारियों को वैक्सीन लगाई जाएगी. उपायुक्त ने जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. आशीष को निर्देश दिए कि वो आईएमए और नीमा के अस्पतालों के स्टाफ के सभी सदस्यों की सूची तैयार करें. इनमें से एक भी सदस्य वैक्सीन लेने से ना छूटे.
ये भी पढ़िए: करनाल: ब्रिटेन से लौटे व्यक्ति में मिला कोरोना का नया स्ट्रेन
डॉ. आशीष ने बताया कि जिले में छह जगहों पर ड्राई रन आयोजित किया जाएगा. उन्होंने बताया कि कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है. वैक्सीन लेने वाले की आईडी पहचान की जाएगी, जिसका मिलान कोविन एप से किया जाएगा. टीकाकरण से पहले कर्मचारी की मेडिकल हिस्ट्री के बारे में विस्तार से पूछा जाएगा.