भिवानी: भिवानी में पिछले कुछ दिनों से बढ़ रहे कोरोना केसों ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता तो जरूर बढ़ाई है, लेकिन इससे भी ज्यादा परेशानी घटती ऑक्सीजन खड़ी कर रही है. करोना काल में मरीजों की तादाद दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है, जिसके चलते भिवानी के निजी अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी देखी जा सकती है.
प्राइवेट अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी
एक निजी अस्पताल के चिकित्सक डॉ. राजबीर धनखड़ ने बताया कि उनके अस्पताल में कोविड-19 के चलते ऑक्सीजन की कमी बनी हुई है, जिसको लेकर उन्होंने प्रशासन को अवगत करवाया है. उन्होंने कहा कि प्रशासन ऑक्सीजन की कमी को जल्द पूरा करने की कोशिश करें, ताकि मरीजों का इलाज सुचारू रूप से चल सके.
ये भी पढ़िए: हरियाणा में बने उत्तर भारत के सबसे बड़े ऑक्सीजन प्लांट पर 30 घंटे की लंबी वेटिंग, कई राज्यों के टैंकर फंसे
वहीं भिवानी के सीटीएम हरबीर सिंह ने बताया कि प्रशासन द्वारा ऑक्सीजन की कमी को लगातार पूरा किया जा रहा है और जल्द ही निजी अस्पतालों में भी सुचारू रूप से ऑक्सीन भेज दी जाएगी. साथ ही उन्होंने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि नागरिक भी घर पर रहें, सुरक्षित रहें. दो गज की दूरी के साथ मास्क का भी प्रयोग करें.