भिवानी: विश्व रेड क्रॉस दिवस के मौके पर हरियाणा रेड क्रॉस सोसायटी की ओर से सात दिवसीय कंप्यूटर ट्रेनिंग कार्यक्रम की शुरुआत की गई. जानकारी के मुताबिक पहले दिन करीब 200 बच्चों ने ऑनलाइन ट्रेनिंग ली है.
पहले दिन बच्चों को विश्व रेड क्रॉस दिवस के मौके पर रेड क्रॉस के बारे में जानकारी दी गई. इसके बाद कंप्यूटर हार्डवेयर और साफ्टवेयर के बारे में बताया गया. विद्यार्थियों को सिर्फ ऑनलाइन मीटिंग ही लेनी है. इसके बाद डिजिटल हस्ताक्षर युक्त प्रमाण पत्र प्रतिभागी को उनकी ई मेल आईडी या व्हाट्सअप नंबर पर भेज दिया जाएगा.
ये भी पढ़िए: खुशखबरी: यहां शुरू हुआ 75 बेड की क्षमता वाला कोविड अस्पताल, हरियाणा के राज्यपाल ने किया उद्घाटन
हरियाणा रेड क्रॉस सोसायटी की मानें तो सात दिवसीय ट्रेनिंग करके लोग अपना कंप्यूटर ज्ञान बढ़ा सकते हैं. इस समय प्रदेश में लॉकडाउन लगा है और लोग अपने घरों में हैं. ऐसे में लोग इस वक्त के सही इस्तेमाल कर ट्रेनिंग में हिस्सा ले सकते हैं और कंप्यूटर के प्रति अपना ज्ञान बढ़ा सकते हैं.