ETV Bharat / state

ठप पड़ा भिवानी नगर परिषद का सर्वर, अधर में लटके जनता के काम

author img

By

Published : Oct 8, 2020, 1:37 PM IST

भिवानी नगर परिषद में काम कराने के लिए पहुंच रहे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सर्वर ठप होने की वजह से कई काम अधर में ही लटके हैं.

server down of Bhiwani City Council
ठप पड़ा भिवानी नगर परिषद का सर्वर, अधर में लटके जनता के काम

भिवानी: भिवानी नगर परिषद का सर्वर डाउन होने की वजह से कई कार्य अधर में लटके हैं. सर्वर डाउन होने की वजह से भिवानीवासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. पिछले एक हफ्ते से एनओसी, हाउस टैक्स, नक्शा पास कराने जैसी सभी ऑनलाइन कार्य बंद पड़े हैं. नगर परिषद की आईडी जनरेट न होने से जमीन के रिकॉर्ड से संबंधित सभी कार्य भी बंद हैं. वहीं नगर परिषद में नागरिकों के मकान और प्रतिष्ठानों का रिकॉर्ड भी दर्ज नहीं हो पा रहा.

नगर परिषद में अपने काम करवाने पहुंचे स्थानीय नागरिक विनोद ने बताया कि वो नगर परिषद से संबंधित कार्य करवाने के लिए यहां पहुंचे थे, लेकिन सर्वर ठप होने के चलते कोई काम नहीं हो पाया है. उन्होंने बताया कि सर्वर की समस्या के कारण एनओसी जारी नहीं हो पा रही और एनओसी नहीं मिलने के कारण लोग तहसील कार्यालय में रजिस्ट्री भी नहीं करवा पा रहे हैं.

ये भी पढ़िए: सोहना की अनाज मंडी में जिले के अंदर हुई सबसे कम खरीद, किसान परेशान

जब इस बारे में नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी संजय यादव ने बात की गई तो उन्होंने कहा कि पीछे से ही सर्वर डाउन होने की वजह से पूरे प्रदेश में समस्या हो रही है. जिसकी वजह से भिवानी नगर परिषद में भी रजिस्टर भवन, नक्शा पास करवाने का कार्य, जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र कार्य और आत्म निर्भर भारत के तहत लोन भी नहीं लोन का कार्य बाधित हो रहा है. इसकी शिकायत आला अधिकारियों को कर दी गई है, जल्द ही सर्वर ठीक होने के बाद सभी कार्य तेजी से किए जाएंगे.

भिवानी: भिवानी नगर परिषद का सर्वर डाउन होने की वजह से कई कार्य अधर में लटके हैं. सर्वर डाउन होने की वजह से भिवानीवासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. पिछले एक हफ्ते से एनओसी, हाउस टैक्स, नक्शा पास कराने जैसी सभी ऑनलाइन कार्य बंद पड़े हैं. नगर परिषद की आईडी जनरेट न होने से जमीन के रिकॉर्ड से संबंधित सभी कार्य भी बंद हैं. वहीं नगर परिषद में नागरिकों के मकान और प्रतिष्ठानों का रिकॉर्ड भी दर्ज नहीं हो पा रहा.

नगर परिषद में अपने काम करवाने पहुंचे स्थानीय नागरिक विनोद ने बताया कि वो नगर परिषद से संबंधित कार्य करवाने के लिए यहां पहुंचे थे, लेकिन सर्वर ठप होने के चलते कोई काम नहीं हो पाया है. उन्होंने बताया कि सर्वर की समस्या के कारण एनओसी जारी नहीं हो पा रही और एनओसी नहीं मिलने के कारण लोग तहसील कार्यालय में रजिस्ट्री भी नहीं करवा पा रहे हैं.

ये भी पढ़िए: सोहना की अनाज मंडी में जिले के अंदर हुई सबसे कम खरीद, किसान परेशान

जब इस बारे में नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी संजय यादव ने बात की गई तो उन्होंने कहा कि पीछे से ही सर्वर डाउन होने की वजह से पूरे प्रदेश में समस्या हो रही है. जिसकी वजह से भिवानी नगर परिषद में भी रजिस्टर भवन, नक्शा पास करवाने का कार्य, जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र कार्य और आत्म निर्भर भारत के तहत लोन भी नहीं लोन का कार्य बाधित हो रहा है. इसकी शिकायत आला अधिकारियों को कर दी गई है, जल्द ही सर्वर ठीक होने के बाद सभी कार्य तेजी से किए जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.