भिवानी: पिछले काफी सालों से गांव जाटू लूहारी के स्कूल में हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की परीक्षाओं के लिए सेंटर रखा जाता था. लेकिन किन्ही कारणों के चलते, वहां का सेंटर बोर्ड द्वारा तोड़ा गया. इसी मुद्दे को लेकर गांव जाटू लुहारी के सरपंच व गांव के प्रतिनिधि व्यक्ति हरियाणा शिक्षा विद्यालय बोर्ड में पहुंचे और उन्होंने बोर्ड के चेयरमैन से मिलने की कोशिश की लेकिन उन्हें मिलने नहीं दिया गया.
गांव के सरपंच नरेश ने बताया कि वह सुबह शिक्षा बोर्ड में बोर्ड चेयरमैन से मिलने के लिए पहुंचे थे, लेकिन सांय 4:00 बजे तक उन्हें मिलने नहीं दिया गया और अलग-अलग बहाने बनाए गए. उन्होंने कहा कि हमारे स्कूल में ना तो किसी प्रकार की नकल होती थी और पुरे व्यवस्थित तरीके से हर बार परीक्षा होती है. लेकिन इसके बावजूद भी शिक्षा बोर्ड द्वारा सेंटर तोड़ा गया और अब हम बात करने के लिए आए थे, लेकिन हमें मिलने भी नहीं दिया गया.
आपको बता दें कि आने वाली 7 मार्च से हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हैं और उसको लेकर हरियाणा शिक्षा बोर्ड ने अनेक स्कूल सेंटर बनाएं, जिनमें कुछ नए भी बनाए गए और कुछ पुराने सैंटरो को थोड़ा भी गया. ऐसे में सेंटर तोड़ने पर कई स्कूलों ने इसका विरोध भी किया लेकिन बोर्ड को इस चीज की कोई परवाह नहीं है.