भिवानी: निजामुद्दीन मरकज (दिल्ली) से भिवानी लौटे 8 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं. जिनकी रिपोर्ट कल आएगी. डीएसपी हेडक्वाटर वीरेन्द्र सिंह ने बताया कि अब तक लॉकडाउन की भी पालना सही से हो रही है और जो लोग नियमों को तोड़ रहे हैं उनके खिलाफ सख्ती बरती जा रही है.
लॉकडाउन के बारे में जानकारी देते हुए डीएसपी हेडक्वाटर वीरेन्द्र सिंह ने बताया कि अब तक ज्यादातार लोग पालना कर रहे हैं. वहीं कुछ लोग नियम तोड़ते भी पाए गए हैं.
ऐसे लोगों के 995 वाहनों के चालान किए गए हैं और 123 वाहनों को जब्त करने के साथ नियम तोड़ने पर 5 लाख 60 हजार रुपये से अधिका का जुर्माना वसूला गया है.
ये भी पढ़ें- झज्जरः निजामुद्दीन मरकज से लौटे 94 जमाती कोरोना पॉजिटिव!
उन्होने बताया कि निजामुद्दीन से लौटे और उनके संपर्क में आए कुल 22 लोगों को लोहानी अस्पताल में क्वारंटीन किया गया है. साथ ही डीएसपी वीरेन्द्र सिंह ने कहा कि लॉकडाउन की दौरान नियमों का उल्लंघन करने वाले 38 लोगों पर एफआईआर दर्ज की है.
वहीं स्वास्थ्य विभाग की बात करें तो सीएमओ डॉ. जितेन्द्र कादियान ने बताया है कि निजामुद्दीन से लौटे 22 लोग, जिन्हें लोहानी अस्पताल में क्वारंटीन किया गया था, उनमें से स्वस्थ होने के चलते 13 को वापस घर भेज दिया है. बाकी बचे हुए 13 में से 8 लोगों के सैंपल लेकर पीजीआई रोहतक जांच के लिए भेजे हैं. जिनकी रिपोर्ट 24 घंटे बाद आएगी.