ETV Bharat / state

हरियाणा में RSS ने पर्यावरण को स्वच्छ करने का उठाया बीड़ा - भिवानी आरएसएस पर्यावरण स्वच्छ अभियान

भिवानी में पर्यावरण को शुद्ध करने के मकसद से आरएसएस ने सघन वन पांच सितारा पर्यावरण फ्रेंडली घर और प्लास्टिक मुक्ति अभियान चलाया है.

RSS pledges to clean environment in Haryana
RSS pledges to clean environment in Haryana
author img

By

Published : Jul 20, 2020, 4:53 PM IST

भिवानी: प्रदेश को हरा भरा बनाने के लिए राष्ट्रीय स्वंय सेवक ने कमर कस ली है. पर्यावरण को शुद्ध करने के उद्देश्य से राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने सघन वन पांच सितारा पर्यावरण फ्रेंडली घर और प्लास्टिक मुक्ति अभियान चलाया है.

इसी अभियान के तहत भिवानी में आरएसएस के प्रांतीय प्रचारक विजय ने रसोई की बगिया कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इसके तहत घर व रसोई में उत्पन्न होने वाले कचरे को डी-कम्पोज करके उसे बगिया बनाने के अभियान शुरू किया जाएगा. संघ प्रचारक सुभाष ने बताया कि रसोई की बगिया कार्यक्रम महाराष्ट्रा में चलाया जा चुका है.

हरियाणा में आज से इसकी शुरूआत भिवानी से की गई है. इसके तहत घर में उत्पन्न गीले कचरे को डी-कम्पोज करके खाद के रूप में परिवर्तित कर उसे बगिया का निर्माण करना है, जिससे न केवल घर की सुंदरता बढ़ेगी, बल्कि कचरे का प्रबंधन व पर्यावरण भी स्वच्छ होगा.

इसके साथ ही पांच सितारा घर बनाने के अभियान के तहत घर में बिजली, पानी की बचत करने व पक्षीघर बनाने और पांच पौधों की पंचवटी बनाने तथा रसोई की बगिया बनाने वाले घरों को मॉडल के रूप में तैयार किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- BJP के नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ EXCLUSIVE, बताई आगे की रणनीति

भिवानी में ऐसे 100 मॉडल घर तैयार किए जा रहे है, जिसके अभियान की शुरूआत आज से की गई. इसके बाद हरियाणा के सभी जिलों के प्रमुख शहरों में 100-100 घरों के ऐसे मॉडल भी तैयार किए जाएंगे.

भिवानी: प्रदेश को हरा भरा बनाने के लिए राष्ट्रीय स्वंय सेवक ने कमर कस ली है. पर्यावरण को शुद्ध करने के उद्देश्य से राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने सघन वन पांच सितारा पर्यावरण फ्रेंडली घर और प्लास्टिक मुक्ति अभियान चलाया है.

इसी अभियान के तहत भिवानी में आरएसएस के प्रांतीय प्रचारक विजय ने रसोई की बगिया कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इसके तहत घर व रसोई में उत्पन्न होने वाले कचरे को डी-कम्पोज करके उसे बगिया बनाने के अभियान शुरू किया जाएगा. संघ प्रचारक सुभाष ने बताया कि रसोई की बगिया कार्यक्रम महाराष्ट्रा में चलाया जा चुका है.

हरियाणा में आज से इसकी शुरूआत भिवानी से की गई है. इसके तहत घर में उत्पन्न गीले कचरे को डी-कम्पोज करके खाद के रूप में परिवर्तित कर उसे बगिया का निर्माण करना है, जिससे न केवल घर की सुंदरता बढ़ेगी, बल्कि कचरे का प्रबंधन व पर्यावरण भी स्वच्छ होगा.

इसके साथ ही पांच सितारा घर बनाने के अभियान के तहत घर में बिजली, पानी की बचत करने व पक्षीघर बनाने और पांच पौधों की पंचवटी बनाने तथा रसोई की बगिया बनाने वाले घरों को मॉडल के रूप में तैयार किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- BJP के नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ EXCLUSIVE, बताई आगे की रणनीति

भिवानी में ऐसे 100 मॉडल घर तैयार किए जा रहे है, जिसके अभियान की शुरूआत आज से की गई. इसके बाद हरियाणा के सभी जिलों के प्रमुख शहरों में 100-100 घरों के ऐसे मॉडल भी तैयार किए जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.