भिवानी: युवाओं को रोजगार देने के उद्देश्य से भिवानी के इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट (आईटीआई) में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन जिला रोजगार कार्यालय भिवानी द्वारा किया गया. इस रोजगार मेले में 120 युवाओं को रोजगार के साक्षात्कार के बाद चुना गया. जिन्हें ट्रेनिंग के बाद दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में विभिन्न प्राइवेट संस्थाओं में नौकरी प्रदान की जाएगी.
अतिरिक्त जिला रोजगार अधिकारी डॉ. कविता ग्रेवाल ने बताया कि रोजगार कार्यालय भिवानी द्वारा इस रोजगार मेले का आयोजन करवाया गया है. उनके विभाग का विभिन्न प्राइवेट एजेंसियों के साथ एग्रीमेंट है, उसी के तहत इस रोजगार मेले का आयोजन करवाकर बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करने के लिए प्लेटफॉर्म उपलब्ध करवाया गया है.
आज रोजगार देने के लिए एसआईएस सिक्योरिटी एजेंसी में सुपरवाइजर और सिक्योरिटी गार्ड के लिए शारीरिक मापदंड व साक्षात्कार आयोजित किए गए हैं. 450 वैकेंसी के लिए अब तक इस रोजगार मेले में 150 युवाओं को चुन लिया गया है.
ये भी पढे़ं- बैंक आपसे नहीं मांगता अकाउंट संबंधित कोई जानकारी, ईटीवी भारत ने बैंक मैनेजर से की बातचीत
इसके बाद इन्हें ट्रेनिंग देकर 22 जनवरी तक दिल्ली एनसीआर में रोजगार उपलब्ध करवा दिया जाएगा. चुने गए युवाओं को दिल्ली और लखनऊ में एक से तीन महीने का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा. गार्ड पद के लिए योग्यता 10वीं पास और 168 सेंटीमीटर की ऊंचाई व सुपरवाइजर पद के लिए 12वीं कक्षा पास और 170 सेंटीमीटर की ऊंचाई का मापदंड और साक्षात्कार रखा गया था. प्रशिक्षण प्राप्त इन युवाओं को 15 से 22 हजार रुपये मासिक वेतन पर रोजगार उपलब्ध हो सकेगा.
रोजगार मेले में पहुंचे युवा सतेंद्र, जगबीर ने बताया कि इस मेले के आयोजन से उनमें रोजगार की आस जगी है. शिक्षा प्राप्त करने के बाद भी रोजगार ना मिलने के कारण काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था. ऐसे में रोजगार कार्यालय भिवानी द्वारा रोजगार का ये बेहतरीन अवसर उपलब्ध करवाया गया है.