भिवानीः जिला अनाज मंडी में देर रात गनप्वाइंट पर लूट का मामला सामने आया है. मामले में 2 युवकों ने अनाज मंडी के व्यापारी से 15 हजार रुपये लूट लिए. मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
खल बिनौले के व्यापारी से लूट
व्यापारी नरेश अनाज मंडी में खल बिनौले बेचने का कारोबार करता है. नरेश देर रात दुकान पर बैठा था, तभी अचानक वहां 2 युवक आए और उन्होंने बंदूक की नोक उसके सिर पर रख दी. नरेश के मुताबिक बदमाशों ने उससे 15 हजार रुपये की मांग की. बदमाशों ने नरेश से 15 हजार रुपये लिए और अपने बैग में रख लिए
लूट के बाद आरोपी पैदल हुए फरार
व्यापारी से बंदूक के दम पर लूट के बाद ये बदमाश पैदल ही वहां से भाग गए. हालांकि इस दौरान व्यापारी ने बदमाशों का पीछा करने की भी कोशिश की लेकिन कुछ देर पीछा करने के बाद बदमाश वहां से गायब हो गए. मामले की जानकारी मिलते ही अनाज मंडी चौकी प्रभारी मौके पर पहुंच गए. चौकी प्रभारी सुरेश ने बताया कि सीसीटीवी की फुटेज देखी गई है आरोपियों की पहचान की जा रही है. जल्द ही आरोपी पुलिस गिरफ्त में होंगे.
ये भी पढ़ेंः जींद में लगातार हो रही चोरी की वारदातें, CCTV फुटेज होते हुए भी पुलिस बेबस