भिवानी: पूरे हरियाणा में रोडवेज कर्मचारियों का प्रदर्शन जारी है. भिवानी में रोडवेज कर्मचारी सरकार और विभाग के डीजी के खिलाफ जमकर बरसे. रोडवेज कर्मचारियों का आरोप है कि विभाग के डीजी उनकी मांगों को लगातार अनसुना कर रहे हैं.
कर्मचारियों की तरफ से साफ कहा गया है कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गई तो वे 5 सितंबर को परिवहन मंत्री के आवास का घेराव करेंगे और फिर उसके बाद आंदोलन की रूपरेखा नए सिरे से बनाई जाएगी. रोडवेज कर्मचारी यूनियन प्रधान पवन शर्मा और डिपो प्रधान राजेश ने बताया कि सरकार जो रोडवेज का निजीकरण कर रही है वो सरासर गलत है.
उन्होंने कहा कि स्टेट गैरेज के नाम पर परमिट जारी किए जा रहे हैं. चालक और परिचालकों की राजपत्रित छुट्टियां उन्हें नहीं दी जा रही है. ऐसी कई मांगों को लेकर जब वे विभाग के डीजे से मिलते हैं तो वे उनकी बातों को अनसुना कर देते हैं. ऐसे में अब वो 5 सितंबर को परिवहन मंत्री के आवास का घेराव करेंगे और अपनी मांगों को लेकर बड़ा आंदोलन खड़ा करेंगे.
ये भी पढ़ें- ट्रांसफर ऑर्डर में नियमों की अवेहलना हुई तो होंगे रद्द, HC ने ACS को किया जवाब तलब
रोडवेज कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि हरियाणा सरकार द्वारा सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा और संबंधित संगठनों से विभाग के निदेशक स्तर की बातचीत हुई. प्रत्येक तीन माह में बैठक बुलाकर कर्मचारियों की मांगों को समस्याओं को समाधान करने वाले पत्र जारी हुआ, लेकिन इस पत्र पर कोई कार्रवाई नहीं हुई और कर्मचारियों की मांगें लंबित पड़ी रहती हैं.