भिवानी: गुरुवार को भिवानी में रिटायर्ड कर्मचारी संघ हरियाणा (Retired Employees Union in Bhiwani) ने अपनी मांगों को लेकर जिले के लघु सचिवालय के सामने धरना दिया और नारेबाजी की. विरोध प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों ने उपायुक्त को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगे नहीं मानी गई तो राज्यस्तरीय आंदोलन की घोषणा की जाएगी.
धरने के दौरान कर्मचारी नेता वजीर सिंह ने कहा कि देश में विकास को गति देने के लिए रिटायर्ड कर्मचारियों ने अपने जीवन काल का मुख्य भाग जनता की सेवा व सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुंचाने में लगाया है. उन्होंने कहा कि इसलिए यह जरूरी हो जाता है कि सरकार भी उनकी समस्याओं और मांगों को लागू करने में अपना कर्तव्य निभाए. जिसके तहत यह धरना (Retired Employees Union protest) दिया गया है.
यह भी पढ़ें-भिवानी में फर्जी वोटिंग! गुस्साए ग्रामीणों ने हाइवे जाम कर किया प्रदर्शन, चुनाव रद्द करने की मांग
कर्मचारियों ने कहा कि उनकी मांगों में 65 वर्ष की आयु पर 10 प्रतिशत व 70 वर्ष की आयु पर 20 प्रतिशत पेंशन वृद्धि का लाभ सभी पेंशनर्स को दिया (Retired employees demands) जाए. सरकार सभी नागरिकों के लिए स्वास्थ सुविधाओं का उचित और पूर्ण प्रबंध करे. साथ ही पेंशनरों का मेडिकल भत्ता 3 हजार रूपये मासिक किया जाए. सभी पेंशनर्स और पारिवारिक पेंशनरों पर पुरानी पेंशन योजना लागू की जाए.
महंगाई भत्ता व एरियर एक समान सभी पेंशनर्स को दिया जाए. महंगाई भत्ता का 18 महीने का एरियर भी जारी किया जाए. न्यूनतम पेंशन 12 हजार या आखरी वेतन का 50 प्रतिशत दिया जाए, वरिष्ठ नागरिकों के लिए रेलवे में पहले की तरह आरक्षण लागू किया जाए समेत उनकी सभी मांगों को पूरा किया जाए.