भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने आज बारहवीं कक्षा की रेगुलर और ओपन स्कूल की पूरक परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिये. बोर्ड के विशेष कार्यकारिणी अधिकारी विपिन कुमार ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि प्रदेश भर के 109 परीक्षा केंद्रों पर 19 अक्तूबर से 8 नवंबर तक परीक्षा आयोजित की गई थी. इन परीक्षाओं में कुल 40 हजार 342 परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया था.
रेगुलर स्कूल के परीक्षा परिणाम: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के विशेष कार्यकारिणी अधिकारी विपिन कुमार ने बताया कि 12वीं कक्षा रेगुलर का परिणाम 43 फीसदी रहा. उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में 12 हजार 349 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. इनमें से 5 हजार 310 उत्तीर्ण हुए जबकि 5 हजार 306 परीक्षार्थी पास नहीं कर सके.
ओपन स्कूल के परीक्षा परिणाम: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के विशेष कार्यकारिणी अधिकारी विपिन कुमार के अनुसार ओपन स्कूल की 12वीं कक्षा की पूरक परीक्षा का परिणाम 24.48 फीसदी रहा है. उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में 27 हजार 993 परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जिनमें से 6 हजार 853 उत्तीर्ण हुए और 21 हजार 140 परीक्षार्थी अनुर्तीण हो गये.
पुनर्मूल्यांकन के लिए कर सकते आवदेन: विपिन कुमार ने बताया कि परीक्षार्थी अपनी उत्तरपुस्तिका की फिर से जांच या पुनर्मूल्यांकन के लिए परीक्षाफल घोषित होने के बीस दिन के अंदर निर्धारित शुल्क जमा कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के विशेष कार्यकारिणी अधिकारी विपिन कुमार ने इस बात की भी जानकारी दी कि पहली बार इन परीक्षाओं में ऑनलाईन डिजिटल मार्किंग का प्रयोग किया था, जिससे परीक्षा परिणाम को जल्द घोषित किया जा सका.