भिवानी: उपायुक्त जयबीर सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को डीसी कार्यालय में स्वामित्व योजना को लेकर संबंधित अधिकारियों की एक बैठक आयोजित हुई. बैठक में उपायुक्त ने जिले में स्वामित्व योजना के तहत किए जा रहे कार्य की समीक्षा की. उपायुक्त ने समीक्षा करते हुए बताया कि जिले में 322 ग्राम पंचायतों में स्वामित्व योजना के तहत लोगों को लाल डोरा के अंदर वाली जमीन के प्रोपर्टी कार्ड यानि रजिस्ट्री दी जाएगी.
उन्होंने बताया कि जिले में 11 गांवों में प्रॉपर्टी कार्ड दिए जा चुके हैं. उपायुक्त ने बताया कि सुशासन दिवस के अवसर पर 25 दिसंबर को जिला में 14 अन्य गांवों के लोगों को प्रॉपर्टी कार्ड दिए जाएंगे. उन्होंने बताया कि इन गांवों में चौरटापुर, आजाद नगर, धिराना देवसर मजरा, ढ़ाणी जंगा, ढ़ाणा नरसान, ढ़ांगर, चैनपुरा, जीतवानबास, जुई कलां, चैनपुरा, धानवाणबास, किकराल, बुसान व रोढ़ा शामिल हैं.
ये भी पढ़ें:भिवानीः 3 सालों से पत्नी और बेटियों का इंतजार कर रहा राजकुमार
उपायुक्त ने कहा कि प्रॉपर्टी कार्ड लोगों को उनकी जमीन का मालिकाना हक प्रदान करता है. जमीन के कागजात होने पर लोग ऋण आदि अनेक प्रकार के लाभ ले सकते हैं. उन्होंने राजस्व और विकास एवं पंचायत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे स्वामित्व योजना के कार्य को सरकार के निर्देशानुसार निर्धारित समय में पूरा करवाएं.