भिवानी: सरकार के निर्देशानुसार जिला रेडक्रॉस सोसायटी कोरोना वायरस से बचने के लिए शहरी क्षेत्र के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी नागरिकों को कोरोना से बचाव के लिए प्रति जागरूक कर रही है.
लोगों को किया जा रहा जागरुक
भिवानी के उपायुक्त एवं जिला रेडक्रॉस सोसायटी के चेयरमैन अजय कुमार ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि रेडक्रॉस सोसायटी की ओर से शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में निरंतर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. ग्रामीणों को कोरोना के लक्षण और बचाव की जानकारी दी जा रही है. रेडक्रॉस सचिव श्याम सुंदर एवं उनकी टीम प्रतिदन 200 से अधिक ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को कोरोना वायरस से बचने के उपाय बता रहे हैं.
उन्होंने बताया कि प्रतिदिन पांच हजार से अधिक लोगों को रेडक्रॉस टीम वाट्सएप, फेसबुक के माध्यम से जागरूक कर रही है. जिले के सभी आरआईसीटी कंप्यूटर सेंटर एवं रेडक्रॉस भवन में 400 से अधिक स्वयं सेवक की टीम को भी जागरूक कर उन्हें सेवा में लगाया गया है.
ये भी पढे़ं:-चंडीगढ़ में कोरोना वायरस के खतरे के चलते मुफ्त में बांटे जा रहे मास्क
उपायुक्त ने बताया कि रेडक्रॉस एवं सामाजिक संगठनों के सांझा प्रयास से जिले में कोरोना वायरस पर प्रचार सामग्री भी वितरित की जा रही है और आम जन को इसके बारे में विस्तार से बताया जा रहा है. वहीं दूसरी ओर रेडक्रॉस सचिव श्याम सुंदर शर्मा ने बताया कि रेडक्रॉस भवन में नियमित रूप से युवाओं को ट्रेनिंग दी जा रही है. ताकि वे अपने-अपने संबंधित गांवों में अन्य युवाओं को जागरूक कर सकें.