भिवानी: पूरे देश में 19 दिनों के लिए लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है. इस लोॉकडाउन के दौरान गरीबों और प्रवासियों की मदद के लिए कई समाजिक संस्थाएं सामने आ रही है. कई समाजसेवियों का समर्थन मिल रहा है. इन लोगों की मदद जनता रसोई चला जा रही है.
इस कड़ी में सासंद धर्मबीर सिंह की धर्मपत्नी श्रीमती मुन्नी देवी आज जनता रसोई में पहुंची. उन्होंने जनता रसोई में पहुंचकर वहां कार्य करने वाले दर्जनों सामाजिक कार्यकर्ताओं का हौंसला बढ़ाया और उन्होंने अपनी ओर से रसाई में 51 मण चावल और 21 मण दाल भेंट किए.
ये भी जानें- '161 केंद्रों पर फसल खरीद हुई शुरू, किसानों को नहीं होने देंगे कोई परेशानी
मुन्नी ने पहले रामबाग के मंदिर में पूजा अर्चना की और बाद में उन्होंने कहा कि इस विपदा की घड़ी में जनता की रसाई का सराहनीय कार्य भुलाया नहीं जा सकता. उन्होंने कहा कि गरीबों और भूखे लोगों को भोजन मुहैया करवाना एक पुनीत कार्य है. साथ ही उन्होंने कहा कि इस विपदा की घड़ी में सभी शहरवासियों को आगे आना चाहिए.
उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा घोषित किये गए लॉकडाउन का पूरी तरह से पालन करे. साथ ही उनके द्वारा सुझाए गए सभी नियमों का भी ध्यान रखे. उन्होंने कहा कि सभी देशवासी एकजुट होकर कोरोना महामारी को मात देंगे.