भिवानी: जिले के गांव प्रेमनगर में बनने वाले मेडिकल कॉलेज को लेकर राजनीति तेज हो गई है. भूपेंद्र सिंह हुड्डा सरकार के कार्यकाल के दौरान घोषित किए गए मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ. जिसको लेकर गांव के लोग काफी नाराज हैं.
वर्तमान मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने 2018 में इस मेडिकल कॉलेज की आधारशिला रखी गई थी. गांव प्रेमनगर में मेडिकल कॉलेज बनने का मामला खटाई में आने के बाद इस क्षेत्र के लोगों ने मेडिकल कॉलेज के लिए अधिकृत 37 एकड़ जमीन पर धरना प्रदर्शन शुरु कर दिया है. लोग यहां पिछले करीब 9 दिन से धरने पर बैठे हैं. इसमें महिला और पुरुष दोनों शामिल हैं. धरने 9वें दिन आस-पास के गांवों के सरपंचों सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों ने लोगों का समर्थन किया.
इस मौके पर एसवाईएल हिमाचल कमेटी के अध्यक्ष एडवोकेट जितेंद्र नाथ और बवानीखेड़ा के पूर्व चेयरमैन सुंदर अत्री ने कहा कि
भिवानी में मेडिकल कॉलेज की लंबे समय से मांग थी, जबकि गांव प्रेमनगर की पंचायत द्वारा 37 एकड़ जमीन भी मेडिकल कॉलेज के लिए दान दी जा चुकी है. परंतु सरकार की नीयत में खोट में है. मेडिकल कॉलेज बनाने के मामले को ठंडे बस्ते में डाला दिया गया है. इसीलिए उनकी मांग है कि जल्द से जल्द मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य शुरू किया जाए, ताकि इस क्षेत्र के लोगों को चिकित्सा सुविधाएं मिल सकें.
ये भी पढ़ें- कोरोना: प्रदेश में रैलियों पर रोक, किसी ने नियम तोड़ा तो होगी कानूनी कार्रवाई- गृह मंत्री
इनेलो के प्रदेश प्रवक्ता सुखवंत दांगी और जिला प्रधान समर्थन देने के लिए पहुंचे. इसके साथ ही बवानीखेड़ा हलके के गांव चांग, मिताथल, बड़ेसरा, कलिंगा, रेवाड़ीखेड़ा, धनाना, जताई आदि गांवों के लोग भी धरने पर पहुंचे.