भिवानी: लेबर क्रांति मोर्चा और जनसंघर्ष समिति ने सोमवार को उपायुक्त के नाम डीआरओ को ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन के माध्यम से कोरोना काल के दौरान प्राईवेट स्कूलों द्वारा बेहताशा फीस वृद्धि का विरोध किया गया.
इस मौके पर लेबर क्रांति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राजेद्र तंवर ने कहा कि सरकार द्वारा निर्देश दिया गया था कि कोरोना काल के दौरान किसी भी स्कूल की फीस में बढ़ोत्तरी नहीं किया जाए और ना ही एडमिशन फीस व अन्य चार्ज लिए जाएं.
ये भी पढ़ें: दक्षिण सूडान में यूनाइटेड नेशन आर्मी में तैनात होकर देश की सेवा कर रही है भिवानी की मेजर बिंदेश्वरी
उन्होंने कहा लेकिन प्राईवेट स्कूलों द्वारा एडमिशन फीस की भरपाई करने के लिए हर कक्षा की 500-500 रूपये फीस बढ़ा दी गई. मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राजेद्र तंवर कहा कि प्राईवेट स्कूलों द्वारा एडमिशन और अन्य चार्ज हर वर्ष हर बच्चें से 10 से 15 हजार रूपये तक लिया जाता है. जबकि संवैधानिक रूप से बच्चे का एडमिशन फीस एक बार ही ली जानी चाहिए. प्राईवेट स्कूलों के प्रबंधकों ने शिक्षा के नाम लूट मचा रखी है.
ये भी पढ़ें: भिवानी में घरेलू गैस के बढ़े दाम के विरोध में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने किया प्रदर्शन
उन्होंने बताया कि भिवानी की अधिकांश जनता मध्यम वर्गीय या गरीब परिवार से संबंधित है. एक तो वैसे ही कोरोना काल से अबतक उनका व्यापार प्रभावित है. ऊपर से प्राईवेट स्कूल मनमानी फीस वसूल कर अभिभावकों को तंग कर रहे हैं. अगर प्रशासन द्वारा इन स्कूलों पर कार्रवाई नहीं की गई तो लेबर क्रांति मोर्चा और जनसंघर्ष समिति भिवानी शहर में एक बड़ा आंदोलन करने पर मजबूर होगी.