भिवानी: अपनी बहाली की मांग को लेकर लघु सचिवालय के बाहर धरने पर बैठे बर्खास्त पीटीआई ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इनका नेतृत्व पीटीआई अध्यापक पवन बडदू ने किया. उन्होंने कहा कि वर्ष-2010 से लगातार अपनी सेवाएं दे रहे 1983 पीटीआई को जल्द से जल्द बहाल किया जाये.
धरने पर उपस्थित शारीरिक शिक्षकों और अन्य संगठनों के कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए जिला प्रधान दिलबाग जांगड़ा ने कहा कि हमें धरने पर बैठे 167 दिन हो गए हैं. गठबंधन सरकार कोरे अशवासन के सिवाये कुछ नहीं कर रही है.
ये भी पढ़ें:भिवानी में किसान आंदोलन के पक्ष में उतरे कर्मचारी संगठन
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खटटर से प्रतिनिधि मण्डल की भी वार्ता हो चुकी है जिसमें उन्होंने अश्वासन दिया था कि जल्द ही शारीरिक शिक्षकों को शिक्षा विभाग में समायोजित किया जाएगा, दो माह बीत जाने के बाद भी पीटीआई अपनी मांगों के लिए संघर्षरत हैं. सरकार लगातार शारीरिक शिक्षकों की अनदेखी कर रही है.