भिवानी: जिले में शुक्रवार को सरकार द्वारा बर्खास्त किए गए हरियाणा शारीरिक शिक्षकों के धरने को विभिन्न जनसंगठनों ने समर्थन भी दिया और सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी कर रोष प्रकट किया. आंदोलनकारियों का नेतृत्व हरियाणा शारीरिक शिक्षक संघर्ष के जिला प्रधान दिलबाग सिंह कर रहे थे. पीटीआई शिक्षकों का ये धरना प्रदर्शन स्थानीय लघु सचिवालय के बाहर चल रहा है. उनका धरना प्रदर्शन शुक्रवार को 40वें दिन में प्रवेश कर गया है.
रिटायर्ड अध्यापक संघ नेता वजीर सिंह, सीटू नेता कामरेड ओम प्रकाश, कुलभूषण आर्य ज्ञान विज्ञान समिति ने कहा कि वर्ष 2010 में लगे हरियाणा शारीरिक शिक्षकों के साथ सरकार दोहरी नीति अपना रही है. उनको बाहर का रास्ता दिखाकर उन्होंने एक तरह से बेरोजगारी को बढ़ा दिया है. सरकार की नीतियां कर्मचारी विरोधी हैं. इन हरियाणा शारीरिक शिक्षकों के सामने अब भूखमरी के हालात पैदा हो गए हैं.
उन्होंने बताया कि सभी विधायकों, मंत्रियों, सांसदों व मुख्यमंत्री तक को अपनी मांगों के बारे में अवगत करवा दिया है, लेकिन आज तक उनकी समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है. सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों ने कहा कि गुरुवार को एक पत्रकार द्वारा किए गए सवाल के जवाब में भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ ने भी कहा है कि हरियाणा शारीरिक शिक्षकों के साथ गलत हुआ है. इसलिए अब सरकार सोच समझकर फैसला ले.
ये भी पढ़ें:फरीदाबाद पुलिस अब वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुनेगी लोगों की शिकायतें