भिवानी: लंबे समय से स्थानीय लघु सचिवालय के बाहर धरनारत शारीरिक शिक्षक अब मंत्रीयों, सांसदों का प्रत्येक जिले में विरोध करेंगे. ये निर्णय वीरवार को राज्य स्तर पर शारीरिक शिक्षकों ने बैठक कर लिया. इस दौरान उन्होंने बहाली की मांग को लेकर जोरदार नारेबाजी की.
हरियाणा शारीरिक शिक्षक संघर्ष समिति के जिला प्रधान दिलबाग जांगड़ा ने कहा कि सरकार शारीरिक शिक्षकों की पैरवी अच्छी प्रकार से करे नहीं तो, इसका खामियाजा भुगतने को तैयार रहे. उन्होंने किसानों द्वारा चलाए जा रहे धरने प्रदर्शन का समर्थन करते हुए कहा कि किसान संगठन मंत्रियों व सांसदों का विरोध करेंगे. तो शारीरिक शिक्षक भी उनका पूरजोर तरीके से समर्थन करेंगे.
उन्होंने कहा कि उनके संघर्ष को लंबा समय बीत गया है, लेकिन सरकार आए दिन उन्हें झूठे आश्वासन देती रहती है. जबकि मुख्यमंत्री द्वारा बर्खास्त पीटीआई की नियुक्ति के लिए पोर्टल भी खोला गया था. वो भी अब हवाई साबित हुआ है. जिसका सभी शारीरिक शिक्षकों में सरकार के प्रति रोष है.
ये भी पढ़ें: भिवानीः बर्खास्त पीटीआई अध्यापकों ने सरकार पर लगाया भेदभाव का आरोप
दिलबाग जांगड़ा ने कहा कि सरकार का काम रोजगार देना है न कि छीनना. उनके रोजगार छीन जाने से उनके आश्रितों के चेहरे पर भी मायूसी छाई हुई है. उनके बच्चों का भी भविष्य अब अंधेरे में चला गया है. वीरवार को क्रमिक अनशन पर उदयभान, सुरेंंद्र सिंह, सुनील कुमार, सतीश सिवाना को बैठाया गया. क्रमिक अनशन का संचालन राजपाल यादव पीटीआई ने किया.
ये भी पढ़ें: पानीपत में कड़ाके की ठंड में भी डटे हुए हैं पीटीआई, 201 दिन से चल रहा है धरना