ETV Bharat / state

भिवानी में पीटीआई शिक्षकों ने कृषि मंत्री दलाल का किया घेराव

भिवानी में पीटीआई टीचरों ने कृषि मंत्री जेपी दलाल का घेराव किया है. इस दौरान उन्होंने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

pti teacher protest in bhiwani
pti teacher protest in bhiwani
author img

By

Published : Jun 15, 2020, 7:34 PM IST

भिवानी: प्रदेश में नौकरी से निकाले गए पीटीआई अध्यापकों का प्रदर्शन लगातार जारी है. सोमवार को इन बर्खास्त टीचरों ने सड़कों पर उतरकर थाली बजाकर विरोध जताया और पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में कृषि मंत्री जेपी दलाल का घेराव किया. साथ ही मांग पूरी ना होने पर बड़े और उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी.

निकाले गए पीटीआई टीचरों ने कृषि मंत्री का किया घेराव, देखें वीडियो

बता दें कि, पिछले कई दिनों से आंदोलन कर रहे बर्खास्त पीटीआई अध्यापकों ने सोमवार को कृषि मंत्री जेपी दलाल का घेराव करने पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाऊस पहुंचे. इस दौरान इन आंदोलनकारी अध्यापकों ने थाली बजाकर सरकार के खिलाफ रोष प्रकट किया और रेस्ट हाऊस में कृषि मंत्री का घेराव कर सीएम व डिप्टी सीएम के साथ कृषि मंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

इस दौरान मंत्री रेस्ट हाउस के अंदर चले गए, लेकिन पुलिस ने जब इन बर्खास्त अध्यापकों को रोकना चाहा तो कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. बर्खास्त पीटीआई विनोद कुमार ने बताया कि सभी 1983 पीटीआई ने नियुक्ति के लिए जो प्रक्रिया होती है, वो सभी पूरी की है. उन्होंने कहा कि हमारी दोबारा नियुक्ति नहीं हुई तो सरकार के खिलाफ बड़ा और उग्र आंदोलन किया जाएगा.

ये है पूरा मामला

हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने अप्रैल 2010 में 1983 पीटीआई को प्रदेशभर में भर्ती किया था. इस दौरान नियुक्तियों में असफल रहे अभ्यर्थियों में संजीव कुमार, जिले राम और एक अन्य ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर नियुक्ति में गड़बड़ी का आरोप लगा चुनौती दी थी. याचिका लगाने वालों में से दो की मौत हो चुकी है जबकि एक कर्मचारी 30 अप्रैल को ही रिटायर हुआ है.

ये भी पढ़ें-JCB कंपनी से हुई छटनी के विरोध में कांग्रेस विधायक का धरना, पढ़ रहे रामचरित्रमानस

याचिका में उन्होंने कहा था कि ऐसे उम्मीदवारों को भी नियुक्ति दी थी, जिनके शैक्षणिक दस्तावेज फर्जी है. हाईकोर्ट की सिंगल बेंच ने याचिका पर सुनवाई कर पीटीआई की भर्ती को रद्द कर दिया था. उसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने भी फैसला बरकरार रखा.

भिवानी: प्रदेश में नौकरी से निकाले गए पीटीआई अध्यापकों का प्रदर्शन लगातार जारी है. सोमवार को इन बर्खास्त टीचरों ने सड़कों पर उतरकर थाली बजाकर विरोध जताया और पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में कृषि मंत्री जेपी दलाल का घेराव किया. साथ ही मांग पूरी ना होने पर बड़े और उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी.

निकाले गए पीटीआई टीचरों ने कृषि मंत्री का किया घेराव, देखें वीडियो

बता दें कि, पिछले कई दिनों से आंदोलन कर रहे बर्खास्त पीटीआई अध्यापकों ने सोमवार को कृषि मंत्री जेपी दलाल का घेराव करने पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाऊस पहुंचे. इस दौरान इन आंदोलनकारी अध्यापकों ने थाली बजाकर सरकार के खिलाफ रोष प्रकट किया और रेस्ट हाऊस में कृषि मंत्री का घेराव कर सीएम व डिप्टी सीएम के साथ कृषि मंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

इस दौरान मंत्री रेस्ट हाउस के अंदर चले गए, लेकिन पुलिस ने जब इन बर्खास्त अध्यापकों को रोकना चाहा तो कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. बर्खास्त पीटीआई विनोद कुमार ने बताया कि सभी 1983 पीटीआई ने नियुक्ति के लिए जो प्रक्रिया होती है, वो सभी पूरी की है. उन्होंने कहा कि हमारी दोबारा नियुक्ति नहीं हुई तो सरकार के खिलाफ बड़ा और उग्र आंदोलन किया जाएगा.

ये है पूरा मामला

हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने अप्रैल 2010 में 1983 पीटीआई को प्रदेशभर में भर्ती किया था. इस दौरान नियुक्तियों में असफल रहे अभ्यर्थियों में संजीव कुमार, जिले राम और एक अन्य ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर नियुक्ति में गड़बड़ी का आरोप लगा चुनौती दी थी. याचिका लगाने वालों में से दो की मौत हो चुकी है जबकि एक कर्मचारी 30 अप्रैल को ही रिटायर हुआ है.

ये भी पढ़ें-JCB कंपनी से हुई छटनी के विरोध में कांग्रेस विधायक का धरना, पढ़ रहे रामचरित्रमानस

याचिका में उन्होंने कहा था कि ऐसे उम्मीदवारों को भी नियुक्ति दी थी, जिनके शैक्षणिक दस्तावेज फर्जी है. हाईकोर्ट की सिंगल बेंच ने याचिका पर सुनवाई कर पीटीआई की भर्ती को रद्द कर दिया था. उसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने भी फैसला बरकरार रखा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.