भिवानी: जिले में लघु सचिवालय के बाहर लम्बे समय से शारीरिक शिक्षकों का धरना जारी है. अब शारीरिक शिक्षकों ने एलान किया है कि नियुक्ति पत्र मिलने तक ये धरना जारी रहेगा. जिला शारीरिक शिक्षक संघर्ष समिति के जिला प्रधान दिलबाग जांगड़ा ने कहा कि सरकार द्वारा पीटीआई अध्यापकों को शिक्षा विभाग में समायोजित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.
उन्होंने कहा कि सरकार उन्हें जल्द से जल्द जिला अलॉट कर स्कूलों के लिए नियुक्ति पत्र जारी करें जिससे कि पीटीआई अध्यापक स्कूल खेल सहायक के रूप में अपना कार्य सुचारू रूप से शुरू कर सकें.
गौरतलब है कि 1983 पीटीआई अध्यापक वर्ष 2010 से शिक्षा विभाग में अपनी सेवाएं दे रहे थे. इसी दौरान सरकार ने उन्हें घर का रास्ता दिखा दिया था. बाद में सभी पीटीआई अध्यापकों ने आंदोलन का रास्ता अपनाते हुए यहां लघु सचिवालय के बाहर डेरा डाला व इसी दौरान उन्होंने बड़े-बड़े धरने प्रदर्शन किये.
उन्होंने सभी मंत्रियों, विधायकों, सांसदों व यहां तक कि मुख्यमंत्री को भी अपनी बहाली का मांगपत्र सौंपा था. मुख्यमंत्री ने उनके प्रतिनिधिमंडल को 6 अक्तूबर को वार्ता के लिए बुलाया था और उन्हें बहाली का आश्वासन दिया था जिससे कि सभी पीटीआई अध्यापक आश्वास्त हो गए थे, लेकिन समयसीमा बीत जाने के बाद भी इनको बहाल नहीं किया गया.
ये भी पढ़ें- आंधी और ओलावृष्टि से गिरी डेयरी की दीवार, दर्जनों पशुओं के साथ दो लोगों की मौत
आखिरकार इनकी मेहनत रंग लाई और उन्हें दीपावली से पहले सरकार द्वारा नियुक्ति प्रक्रिया सुचारू होने का पत्र जारी किया गया. जिससे बर्खास्त पीटीआई में एक आशा की किरण जग गई. वहीं अभी भी पीटीआई अध्यापकों का कहना है कि जब तक उन्हें नियुक्ति पत्र जारी नहीं कर दिया जाएगा तब तक उनका धरना जारी रहेगा. बता दें कि, सरकार ने इन्हें खेल व स्कूल विशेष सहायक के पद पर नियुक्ति दी है.