भिवानी: एक तरफ जहां गर्मी का प्रकोप परवान चढ़ने वाला है, तो वही शहर में पेयजल को लेकर अभी से त्राहि-त्राहि मची हुई है. उसके बावजूद भी सरकार व विभाग जनता की पेयजल समस्या की ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा. भिवानी में इन दिनों जल संकट गहराया हुआ है. जिसको लेकर कॉलोनी निवासियों ने रविवार को प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने सीएम मनोहर लाल का पुतला फूंका और हरियाणा सरकार के खिलाफ रोष जाहिर किया.
पेयजल समस्या से परेशान स्थानीय राजीव कॉलोनी, नेहरू कॉलोनी, नेताजी नगर, सेसन कॉलोनी, संत रविदास नगर के क्षेत्र लोगों ने अभिजीत लाल सिंह के नेतृत्व में रविवार को स्थानीय नेताजी सुभाष चंद्र बोस चौक पर जलापूर्ति विभाग द्वारा अनियमितता बरतने के कारण उत्पन्न हुए जल संकट के विरोध में प्रदर्शन किया. साथ ही प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
इस दौरान सभी कॉलोनी प्रतिनिधि और नागरिक एकत्र हुए. इस मौके पर अभिजीत लाल सिंह ने ने कहा कि हरियाणा सरकार पूरे प्रदेश में अमृत जल आपूर्ति योजना का दम भर रही है. लेकिन भिवानी में सामान्य जल सप्लाई का भी टोटा बना हुआ है. उन्होंने कहा कि कहा कि जल को जीवन का आधार माना जाता है. लेकिन पिछले 9 वर्षो से इस क्षेत्र के लोग जीवन के आधार जल को ही तरस रहे है. सच तो यह भी है कि इन सभी कॉलोनियों में पिछले 9 सालों से आज तक कोई विकास नहीं करवाया गया है.
ये भी पढ़ें: गेहूं की सरकारी खरीद का दूसरा दिन: सूनी पड़ी नूंह की अनाज मंडियां, बारिश ने बढ़ाई किसानों की मुसीबत
उन्होंने कहा कि वे सरकार से मांग करते हैं, कि कम से कम लोगों तक पेयजल को समुचित मात्रा में पहुंचाया जाना चाहिए. जो जीवन का आधार है पानी के बिना लोग काफी परेशान हो रहे हैं. इस मौके पर युवा किसान नेता प्रीतम शेखावत ने आरोप लगाया कि जनस्वास्थ्य विभाग की लापरवाही व अनदेखी से नागरिक परेशान हो रहे हैं. क्योंकि जनस्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से तानाशाही पर उतर आया है. तथा अधिकारी अपने पद का दुरुपयोग करते हुए भ्रष्टाचार को चरम तक ले जाने का कार्य कर रहे हैं. उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग करते हुए कहा कि जनता के प्रति अपनी जिम्मेवारी का सही से निर्वहन न करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए.