भिवानी: जिले में अवैध कब्जों पर कार्रवाई को लेकर अब नगरपालिका प्रशासन सख्त हो गया है. जिला के क़स्बा बवानीखेड़ा शहर में दुकानदारों के किये गए अवैध कब्जों पर नगरपालिका प्रसासन ने पुलिस की सहायता सख्ती दिखाते हुए पिला पंजा चला कर दुकानदारों के रखे अवैध जगह पर खोखे को हटाकर दुकानों को तोड़ा दिया.
इस दौरान दुकानदारों में भी रोष नजर आया. नगरपालिका प्रसासन की अवैध कब्जे हटाने की कार्रवाई से दुकानदारो में अफरा तफरी मच गई.
ये भी पढ़े- करनाल: सब्जी मेले के समापन में पहुंचे इजरायली राजदूत, कृषि मंत्री के साथ देखा मेला
कई दुकानों पर चलाई गई जेसीबी
नगरपालिका प्रसासन के अवैध कब्जे हटाने की कार्रवाई जेसीबी मशीनों और कर्मचारियों की सहायता से बस स्टैंड के सामने की दुकानों से शुरू की गई. जिसके बाद शहर में जगह-जगह अवैध दुकानों पर जेसीबी मशीन चलाई गई. इस दौरान आनन-फानन में कुछ दुकानदार अधिकारियों से भी उलझते हुए नजर आए.
ये भी पढे़-कोरोना वायरस से हरियाणा में अलर्ट! स्वास्थ्य मंत्री ने हर अस्पताल में अलग वार्ड बनाने के दिए निर्देश