भिवानी: प्राइवेट स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान राम अवतार शर्मा ने हरियाणा सरकार से मांग की है कि 1 सितंबर से प्रदेश के सभी निजी स्कूलों को खोला जाए. ताकि छात्रों की पढ़ाई सही ढंग से हो सके. उन्होंने प्रेस वार्ता कर सरकार से स्कूल खोलने की अपील की.
प्रेस वार्ता के दौरान राम अवतार शर्मा ने कहा कि कोरोना वायरस की इस महामारी में स्कूल 1 अप्रैल से बंद हैं. जिसके चलते छात्रों को स्कूल अध्यापकों द्वारा ऑनलाइन शिक्षा दी जा रही है, लेकिन अभिभावक स्कूल की फीस जमा नहीं कर रहे हैं. जिस वजह से स्कूल संचालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, इसलिए वो एसोसिएशन के माध्यम से अभिभावकों से आवाहन करते हैं कि वो अपने बच्चों की फीस जमा करवाएं ताकि निजी स्कूल अपने अध्यापकों को समय पर वेतन दे सके.
ये भी पढ़िए: सुशांत सिंह राजपूत की हत्या में रिया चक्रवर्ती का हाथ हो सकता है- अठावले
उन्होंने कहा कि लॉकडाउन की अवधि के दौरान सरकार ने स्कूली बसों का पैसेंजर टैक्स माफ कर दिया जाए, लेकिन स्कूल भी बंद है इसलिए वो सरकार से मांग करते हैं कि जब तक स्कूल बंद रहे इसके अलावा नियम 134 ए के तहत भिवानी के निजी स्कूलों का सरकार की तरफ लगभग 28 करोड रुपए बकाया है. उस राशि का योगदान भी शीघ्र किया जाए, ताकि निजी स्कूलों को कुछ राहत मिल सके.