भिवानी: हरियाणा में प्रतिभा खोज परीक्षा का आयोजन होने जा रहा है जो कि आज सुबह 10 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक दो चरणों में किया जाएगा. इस परीक्षा के लिए हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने पूरी तैयारी कर ली है. इसके लिए हरियाणा में 139 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.
शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन जगबीर सिंह ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यह परीक्षा बेहतरीन प्रतिभा रखने वाले छात्र-छात्राओं के लिए आयोजित की जा रही है. इस परीक्षा में 31939 परीक्षार्थी परीक्षाएं देंगे जो कि राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा के माध्यम से चुने जाएंगे. प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं को छात्रवृत्ति उपलब्ध करवाई जाएगी. इसके साथ ही उनकी शिक्षा का खर्च भी सरकार द्वारा उठाया जाएगा.
ये भी पढ़ें- हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा का परिणाम किया घोषित