भिवानीः लोहारु में हुई अच्छी बारिश से किसानों के चेहरों पर खुशी साफ नजर आ रही है. इसके साथ ही किसान खरीफ फसल की बिजाई में जुट गए हैं.
मौसम विभाग ने लोहारू में पहली बारिश के रूप में 40 एमएम तक बारिश के आसार जताए हैं. तपती गर्मी के बीच हो रही इस बारिश से प्रदेश वासियों ने राहत की सांस ली है.
बता दें कि क्षेत्र में काफी अच्छी बारिश हुई है. इस बारिश के बाद किसान मूंग, मोठ, गवार और बाजरे की बिजाई करने में जुट गए हैं. बिजाई के सीजन को देखते हुए बाजारों में बीज की दुकानों पर किसानों की लंबी-लंबी कतारें देखी जा रही है.