ETV Bharat / state

भिवानी में बारिश की बूंदों के साथ खिले किसानों के चेहरे, फसलों की बिजाई शुरू

तपती गर्मी के बीच मॉनसून से पहले की बारिश से आमजनों के साथ किसानों में खुशी का माहौल है. भिवानी के किसानों ने अपनी खरीफ की फसल की बीजाई भी शुरू कर दी है.

खेत जोतता किसान
author img

By

Published : Jun 22, 2019, 9:24 PM IST

भिवानीः लोहारु में हुई अच्छी बारिश से किसानों के चेहरों पर खुशी साफ नजर आ रही है. इसके साथ ही किसान खरीफ फसल की बिजाई में जुट गए हैं.

भिवानी में बारिश की बूंदों के साथ खिले किसानों के चेहरे

मौसम विभाग ने लोहारू में पहली बारिश के रूप में 40 एमएम तक बारिश के आसार जताए हैं. तपती गर्मी के बीच हो रही इस बारिश से प्रदेश वासियों ने राहत की सांस ली है.

बता दें कि क्षेत्र में काफी अच्छी बारिश हुई है. इस बारिश के बाद किसान मूंग, मोठ, गवार और बाजरे की बिजाई करने में जुट गए हैं. बिजाई के सीजन को देखते हुए बाजारों में बीज की दुकानों पर किसानों की लंबी-लंबी कतारें देखी जा रही है.

भिवानीः लोहारु में हुई अच्छी बारिश से किसानों के चेहरों पर खुशी साफ नजर आ रही है. इसके साथ ही किसान खरीफ फसल की बिजाई में जुट गए हैं.

भिवानी में बारिश की बूंदों के साथ खिले किसानों के चेहरे

मौसम विभाग ने लोहारू में पहली बारिश के रूप में 40 एमएम तक बारिश के आसार जताए हैं. तपती गर्मी के बीच हो रही इस बारिश से प्रदेश वासियों ने राहत की सांस ली है.

बता दें कि क्षेत्र में काफी अच्छी बारिश हुई है. इस बारिश के बाद किसान मूंग, मोठ, गवार और बाजरे की बिजाई करने में जुट गए हैं. बिजाई के सीजन को देखते हुए बाजारों में बीज की दुकानों पर किसानों की लंबी-लंबी कतारें देखी जा रही है.

Intro:लोहारू : लोहारू में अच्छी वर्षा से किसान खुश, बीज की दुकानों पर उमड़ी भीड़, फसलों की बिजाई शुरूBody:

Script- HAR_LOHARU_MAHA SINGH SHEORAN_ 22JUNE_ BIJAI SURU
लोहारू : लोहारू में अच्छी वर्षा से किसान खुश, बीज की दुकानों पर उमड़ी भीड़, फसलों की बिजाई शुरू
एंकर:- लोहारू उपमण्डल में हुई अच्छी बारिश से किसानों के चेहरों पर खुशी साफ नजर आ रही है और किसान खरीफ फसल की बिजाई में जुट गए हैं। मौसम की पहली वर्षा के रूप में उपमण्डल में 40 एमएम तक बरसात होने की खबर है। कई दिन पूर्व ही खेतों को तैयार कर चुके किसानों को बस एक अच्छी बारिश का ही इंतजार था और बारिश होते ही बीज की दुकानों पर किसानों की भीड़ उमड़ पड़ी है। किसान इसलिए भी जल्दबाजी में हैं क्योंकि बरसात के बाद खरीफ फसलों की बिजाई मात्र तीन दिन ही चलती है। उसके बाद गर्मी के कारण मिट्टी की ऊपरी सतह सूख जाती है। लोहारू क्षेत्र में किसान ऊंटों से रबी फसलों की बिजाई करना अच्छा मानते हैं और ऊंट से बिजाई धीरे होती है तथा इसलिए किसानों को जल्दी रहती है। कृषि विभाग के अधिकारियों के अनुसार यह समय गवार, बाजरा, मूंग, मोठ की बिजाई के लिए बिल्कुल उपयुक्त है। अधिकारियों ने बरसात को कपास की फसल के वरदान बताया है।
वी/ओ 1:- हम आप को बता दें कि क्षेत्र में काफी अच्छी बरसात हुई है तथा इस बरसात के बाद किसान मूंग, मोठ, ग्वार और बाजरे की बिजाई करने में जुट गए हैं। मौसम की पहली बरसात के बाद ही इन फसलों की बिजाई शुरू हो जाती है। बिजाई के सीजन को देखते हुए बाजारों में बीज की दुकानों पर किसानों की लंबी लंबी कतारें देखी जा सकती हैं। वहीं दूसरी ओर बरसात के बाद किसान खेतों में ट्रैक्टर और ऊंटों के माध्यम से खरीफ फसलों की बिजाई शुरू कर दी है।
वी/ओ 2:- किसान रतन ने बताया कि क्षेत्र में अच्छी वर्षा हुई है तथा ग्वार, बाजरा, मूंग व मौठ इत्यादि फसलों की बिजाई शुरू कर हो चुकी है। समय पर बरसात हुई है तथा इस बार अच्छी फसल होने की संभावना है।
इस स्क्रीप्ट की फीड एफ. टी .पी. पर HAR_LOHARU_MAHA SINGH SHEORAN_ 22JUNE_ BIJAI SURU-फाईले मिलेंगी। इस स्टोरी की कुल फीड की 4 फाईले हैं।
HAR_LOHARU_MAHA SINGH SHEORAN_ 22JUNE_ BIJAI SURU-वी1- लोहारू क्षेत्र में बिजली की चमक और बादलों की गर्जना के साथ होती बरसात, वर्षा के बाद सरकारी कृषि सेवा केन्द्र व निजी दुकानों से बीज खरीदते किसान, रखा खरीफ फसलों का बीज।
HAR_LOHARU_MAHA SINGH SHEORAN_ 22JUNE_ BIJAI SURU-वी2- लोहारू क्षेत्र में ऊंट से रबी फसलों की बिजाई करता एक किसान।
HAR_LOHARU_MAHA SINGH SHEORAN_ 22JUNE_ BIJAI SURU-वी3- ट्रैक्टर के माध्यम से खेत में ग्वार और बाजरे की बिजाई करता हुआ किसान।
HAR_LOHARU_MAHA SINGH SHEORAN_ 22JUNE_ BIJAI SURU-बी4:- रतन किसान से बातचीत।
                                             लोहारू से महासिंह श्योराण
                                                      09255109441         Conclusion:हम आप को बता दें कि क्षेत्र में काफी अच्छी बरसात हुई है तथा इस बरसात के बाद किसान मूंग, मोठ, ग्वार और बाजरे की बिजाई करने में जुट गए हैं। मौसम की पहली बरसात के बाद ही इन फसलों की बिजाई शुरू हो जाती है। बिजाई के सीजन को देखते हुए बाजारों में बीज की दुकानों पर किसानों की लंबी लंबी कतारें देखी जा सकती हैं। वहीं दूसरी ओर बरसात के बाद किसान खेतों में ट्रैक्टर और ऊंटों के माध्यम से खरीफ फसलों की बिजाई शुरू कर दी है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.