भिवानीः दिल्ली हायर जूडिशियल सर्विस भर्ती के लिए फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है. उम्मीदवारों के मेन्स एग्जाम और इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर रिजल्ट तैयार किया गया है. जिसमें भिवानी जिला के तालू गांव निवासी प्रवीण पंघाल ने आठवां स्थान हासिल करके इस परीक्षा को पास किया है. प्रवीण की इस उपलब्धि पर परिजनों में खुशी का माहौल है.
दिल्ली हायर जूडिशियल सर्विस मेन परीक्षा और इंटरव्यू में जिन उम्मीदवारों का नाम फाइनल लिस्ट में है. वे अब दिल्ली हायर जूडिशियल सर्विस भर्ती के तहत जिला जज के पदों पर भर्ती के पात्र होंगे. जिसके तहत भिवानी के प्रवीण पंघाल भी अब जज बन चुके हैं. उनकी इस उपलब्धी पर गांव में जश्र का महौल है. भिवानी में विद्यानगर स्थित उनके निवास पर बधाई देने वालो का तांता लगा है.
ये भी पढ़ेंः अमित पंघाल के गोल्ड मेडल से परिजनों में खुशी, बधाई देने वालों का लगा तांता
प्रवीण पंघाल के पिता सत्यवान पंघाल ने बताया कि परिजनों ने लड्डू बांटकर खुशी मनाई है. प्रवीण पंघाल शुरु से ही मेहनती थे. उन्होंने इस पद को पाने के लिए खूब मेहनत की है. उनकी मेहनत का ही नतीज है कि वो आज जज बने. पिता का कहना है कि आज प्रवीण की मेहनत सफल हुई है.