ETV Bharat / state

कराटे में भारत ने विश्व स्तर पर पहली बार जीता स्वर्ण, जर्काता में विश्व कराटे सीरीज में प्रणय शर्मा ने जीता गोल्ड - Bhiwani player Pranay Sharma

विश्व कराटे सीरीज में (world karate series) में भिवानी के खिलाड़ी प्रणय शर्मा ने गोल्ड मेडल जीता है. ये पहली बार है जब विश्व स्तर पर किसी खिलाड़ी ने कराटे में स्वर्ण पदक जीता है.

भिवानी के खिलाड़ी प्रणय शर्मा
भिवानी के खिलाड़ी प्रणय शर्मा
author img

By

Published : Nov 25, 2022, 12:54 PM IST

भिवानी: इंडोनेशिया के जर्काता में आयोजित हुई विश्व कराटे सीरीज में भिवानी के खिलाड़ी प्रणय शर्मा (Bhiwani player Pranay Sharma) ने गोल्ड मेडल जीता है. ऐसा पहली बार है जब कराटे में विश्व स्तर पर स्वर्ण पदक देश को मिला है. प्रणय शर्मा की जीत में उनके कोच अनिल श्योराण का भी बड़ा योगदान है. गोल्ड मेडल जीतने पर भिवानी में लोगों ने खुशी जताई है.

स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी प्रणय शर्मा एवं उनके कोच अनिल श्योराण की उपलब्धि से खेल प्रेमियों में खुशी का माहौल है. 18 से 20 नवंबर तक इंडोनेशिया के जर्काता में विश्व कराटे चैंपियनशिप का आयोजन किया गया था, जिसमें भिवानी के कोंट रोड स्थित भारत मार्शल आर्ट्स एंड फिटनेस अकादमी के 7 खिलाड़ी प्रणय शर्मा, सुधीर सहरावत, हिमांशु फोगाट, राहुल, अक्षय, निहारिका व ज्योति भारतीय कराटे टीम के कोच अनिल श्योराण के नेतृत्व में रवाना हुए थे.

भिवानी के खिलाड़ी प्रणय शर्मा
भिवानी के खिलाड़ी प्रणय शर्मा

इस चैंपियनशिप में प्रणय शर्मा ने 60 से 67 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीता. वही सुधीर पांचवें, राहुल नवें स्थान पर रहे. हिमांशु, अक्षय, निहारिका व ज्योति ने भी बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया. पदक विजेता विजेता खिलाड़ी प्रणय शर्मा ने कहा कि खिलाड़ी पदक जीतकर देश व प्रदेश का नाम विश्व पटल पर चमकाने का काम करते हैं. जिसके लिए वे दिन-रात खूब पसीना बहाते हैं.

प्रणय शर्मा ने कहा कि खिलाड़ियों की इस मेहनत के पीछे उनके कोच का भी उतना ही योगदान रहता है. प्रणय ने कहा कि वे अपने कोच अनिल श्योराण के उचित मार्गदर्शन एवं सहयोग की बदौलत आज इस मुकाम तक पहुंच पाए हैं. इस बारे में भारतीय कराटे टीम के कोच अनिल श्योराण ने कहा कि ये देशवासियों के लिए गौरव की बात है कि खिलाड़ी अब कराटे खेल में भी अपनी एक अलग छाप छोड़ रहे है तथा कराटे खेल को नई बुलंदियों तक पहुंचा रहे हें.

ये भी पढ़ें- भिवानी के खिलाड़ियों ने पुणे आर्चरी प्रतियोगिता में जीते पदक, वापस लौटने पर खेल प्रेमियों ने किया भव्य स्वागत

भिवानी: इंडोनेशिया के जर्काता में आयोजित हुई विश्व कराटे सीरीज में भिवानी के खिलाड़ी प्रणय शर्मा (Bhiwani player Pranay Sharma) ने गोल्ड मेडल जीता है. ऐसा पहली बार है जब कराटे में विश्व स्तर पर स्वर्ण पदक देश को मिला है. प्रणय शर्मा की जीत में उनके कोच अनिल श्योराण का भी बड़ा योगदान है. गोल्ड मेडल जीतने पर भिवानी में लोगों ने खुशी जताई है.

स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी प्रणय शर्मा एवं उनके कोच अनिल श्योराण की उपलब्धि से खेल प्रेमियों में खुशी का माहौल है. 18 से 20 नवंबर तक इंडोनेशिया के जर्काता में विश्व कराटे चैंपियनशिप का आयोजन किया गया था, जिसमें भिवानी के कोंट रोड स्थित भारत मार्शल आर्ट्स एंड फिटनेस अकादमी के 7 खिलाड़ी प्रणय शर्मा, सुधीर सहरावत, हिमांशु फोगाट, राहुल, अक्षय, निहारिका व ज्योति भारतीय कराटे टीम के कोच अनिल श्योराण के नेतृत्व में रवाना हुए थे.

भिवानी के खिलाड़ी प्रणय शर्मा
भिवानी के खिलाड़ी प्रणय शर्मा

इस चैंपियनशिप में प्रणय शर्मा ने 60 से 67 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीता. वही सुधीर पांचवें, राहुल नवें स्थान पर रहे. हिमांशु, अक्षय, निहारिका व ज्योति ने भी बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया. पदक विजेता विजेता खिलाड़ी प्रणय शर्मा ने कहा कि खिलाड़ी पदक जीतकर देश व प्रदेश का नाम विश्व पटल पर चमकाने का काम करते हैं. जिसके लिए वे दिन-रात खूब पसीना बहाते हैं.

प्रणय शर्मा ने कहा कि खिलाड़ियों की इस मेहनत के पीछे उनके कोच का भी उतना ही योगदान रहता है. प्रणय ने कहा कि वे अपने कोच अनिल श्योराण के उचित मार्गदर्शन एवं सहयोग की बदौलत आज इस मुकाम तक पहुंच पाए हैं. इस बारे में भारतीय कराटे टीम के कोच अनिल श्योराण ने कहा कि ये देशवासियों के लिए गौरव की बात है कि खिलाड़ी अब कराटे खेल में भी अपनी एक अलग छाप छोड़ रहे है तथा कराटे खेल को नई बुलंदियों तक पहुंचा रहे हें.

ये भी पढ़ें- भिवानी के खिलाड़ियों ने पुणे आर्चरी प्रतियोगिता में जीते पदक, वापस लौटने पर खेल प्रेमियों ने किया भव्य स्वागत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.