भिवानी: आइएमए हरियाणा के वर्ष 2021 के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. करन पुनिया व हरियाणा महिला डॉक्टर्स विंग की-2021 की अध्यक्षा डॉ. वंदना पूनिया ने मेडिकल कॉलेज रोहतक में भारत बॉयोटेक हैदराबाद व आईसीएमआर दिल्ली के संयुक्त कोवैक्सिन प्रकल्प के तीसरे चरण के ट्रायल के दूसरे वैक्सीन के लिए एक वालंटियर के रूप में पहुंचे और कोवैक्सिन का परीक्षण टीका लगवाया.
अभी तक वालंटियर के रूप में 25 प्रतिशत डॉक्टर ही आए हैं आगे: डॉ. करन पूनिया
इस संबंध में डॉ. करन पूनिया ने बताया कि कोरोना वैक्सीन अपने ही देश मे बने और जल्द बने, इसके लिए सभी को पहल करके स्वेच्छा से परीक्षण के लिए आगे आना चाहिए. उन्होंने बताया कि अभी तक स्वैच्छिक वालंटियर में 25 प्रतिशत डॉक्टर आगे आये हैं. जो प्रेरणादायक है. वहीं महिला विंग की अध्यक्षा डॉ. वंदना ने बताया कि उन्हें इस ट्रायल का हिस्सा बनने पर गर्व की अनुभूति हो रही है व देश हित मे ये कार्य करके बेहद खुशी हो रही है.
वैक्सीन वालंटियर्स को लगेंगे सिर्फ दो टीके: पूनिया दंपति
चिकित्सक दंपति ने बताया कि इस वैक्सीन ट्रायल का हिस्सा बनने के लिए पीजीआईएमएस रोहतक के हेल्पलाइन 9416447071 मोबाइल नंबर पर रजिस्टर करवाना होगा. इसके लिए कुल दो टीके लगेंगे. पहले ट्रायल टीकाकरण के बाद दूसरा ट्रायल टीका 28 दिन बाद लगेगा और अगले हर 8 महीने तक हर एक माह के अंतराल में केवल आरटीपीसीआर टेस्ट करवाना होगा, लेकिन टीका नहीं लगेगा.
ये भी पढ़ें: कुरुक्षेत्र में तैयार होगा कोरोना वैक्सीन सेंटर, स्वास्थ्य अधिकारियों को दी गई ट्रेनिंग
भय मुक्त होकर नागरिक बने इसका हिस्सा: पूनिया दंपति
उन्होंने कहा कि किसी तरह के भय से मुक्त होकर ही इच्छुक नागरिक को इसका हिस्सा बनना चाहिए. उन्होंने कहा कि ट्रायल को पूरा करने पर ही वांछित परिणाम आ सकेंगे. इस मौके पर मौजूद मेडिसिन विभाग के प्रोफेसर डॉ हरजीत सिंह फोगाट ने पूनिया दंपति की प्रशंसा करते हुए कहा कि पूरे विश्व में कोरोना से ग्रस्त मानवता की भलाई के लिए असली कोरोना योद्धा बनने का इससे अच्छा अवसर और दूसरा नहीं हो सकता.