भिवानी: हरियाणा में लगातार बढ़ते क्राइम को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन मुस्तैद है. जिला भिवानी में अपराध पर ब्रेक लगाने के उद्देश्य से भिवानी पुलिस ने शनिवार रात नाइट डोमिनेशन अभियान चलाया. इस दौरान भिवानी की 80 फीसदी फोर्स नाकाबंदी में रही. इस दौरान कुल 133 चेकिंग पार्टियों ने कई स्थानों पर चेकिंग की. इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रत्येक थाना क्षेत्र के अनुसार अपराध की रोकथाम के लिए पर्यवेक्षक अधिकारी, प्रबंधक अफसर थाना व चौकी इंचार्ज थाना व चौकी में तैनात फोर्स ने रात के समय गश्त की. इस दौरान पैदल गश्त व नाकाबंदी भी की गई.
उन्होंने बताया कि अभियान के तहत होटल, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, रेस्टोरेंट धर्मशाला समेत 130 सार्वजनिक स्थानों को चेक किया गया. इसके अलावा एक हजार 585 वाहनों की तलाशी ली गई. जिसके तहत 87 वाहनों के चालान किए गए. उन्होंने बताया कि आठ व्यक्तियों पर अवैध शराब रखने पर कार्रवाई करते हुए 86 बोतल अवैध शराब देसी व 23 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई.
ये भी पढ़ें: Atiq-Ashraf Murder Case: सुबह बेटे का जनाजा उठा, शाम को बाप और चाचा की हत्या
जुआ अधिनियम के तहत 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर 23 हजार 460 रुपये बरामद किए गए. मोबाइल फोन छीनने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर मोबाइल फोन बरामद किया गया. इस प्रकार अवैध कार्य करते हुए जिला पुलिस द्वारा नाइट डोमिनेशन के दौरान 16 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि अपराध पर अंकुश लगाने के लिए व वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए समय-समय पर इस प्रकार के अभियान चलाए जाएंगे. हालांकि बढ़ते अपराध को देखते हुए भिवानी पुलिस का ये सराहनीय कदम माना जा सकता है.