भिवानी: साइबर सेल टीम ने पिछले तीन दिनों में दो शिकायतकर्ताओं की करीब एक लाख रुपये की राशि उनको नियम अनुसार समय रहते कार्रवाई करके वापस दिलाई है. पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह ने अजीत सिंह ने बताया कि शिकायतकर्ता ने अपना एटीएम कार्ड एक्टिवेट करवाने के लिए गूगल पर एसबीआई का नंबर सर्च किया था. जिसके बाद शिकायतकर्ता ने गूगल सर्च इंजन पर नंबर सर्च करने के बाद उस नंबर पर फोन लगाया. जिसके बाद कस्टमर केयर बनकर ठग ने एक एप्लीकेशन डाउनलोड करने के लिए कहा था.
शिकायतकर्ता के द्वारा एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के बाद ठग ने 16 अंक का ओटीपी भरवाया. जिसके बाद पांच अलग-अलग ट्रांजेक्शन में खाते से 68 हजार रुपये कट गए. जिसके बाद शिकायतकर्ता ने तुरंत भिवानी साइबर सेल में जाकर साइबर ठगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया. अपराध की गंभीरता को देखते हुए साइबर सेल भिवानी के द्वारा नियमानुसार कार्रवाई करते हुए मात्र एक घंटे में शिकायतकर्ता के 68 हजार रुपये को अकाउंट से फ्रीज करके साइबर ठगी होने से बचाया गया है.
वहीं दूसरे मामले में जिले के एक अन्य व्यक्ति ने 13 मार्च को 70 हजार रुपये की ऑनलाइन ठगी की शिकायत दी थी. जिसमें ठगों ने शिकायतकर्ता को भी एक एप्लीकेशन डाउनलोड करवाया था. जिसके बाद शिकायतकर्ता के अकाउंट से 40 हजार रुपये कट गए. जिसके बाद शिकायतकर्ता ने भिवानी साइबर सेल में जाकर साइबर ठग के खिलाफ मामला दर्ज करवाया. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 40 हजार को फ्रीज करते हुए वापस शिकायतकर्ता के खाते में डलवाए.
ये भी पढ़ें-भिवानी में कार चालकों से पैसे छीनने के मामले में दो आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP