भिवानीः शहर में आए दिन लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया जा रहा है. इसी बीच 27 अक्टूबर की शाम को हरियाणा गारमेंट्स के मालिक जय भगवान अपनी दुकान से स्कूटी से घर जा रहे थे.इसी दौरान बावड़ी गेट के पास तीन मोटरसाइकिल सवार लडक़ों ने स्कूटी को टक्कर मारकर उनहें गिरा दिया व उनके सारे रुपए लेकर भाग गए.
उसी दौरान जय भगवान ने तुरंत थाना पहुंच कर तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करवायां पुलिस शिकायत पर संबंधित धाराओं के तहत जांच शुरू कर दी. इस मामले में सीआईए स्टाफ-दो के निरीक्षक श्रीभगवान की टीम ने रुपए छीनने के मामले में दिनांक 15 दिसंबर को दो आरोपियों को गांव हालुवास से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की थी.जांच के बाद आरोपियों की पहचान भिवानी के जैन चौक निवासी सावन व सागर उफऱ् बॉक्सर के रूप में हुई है .
ये भी पढ़े :यमुनानगर में नेट बैंकिंग शुरू करवाने के नाम पर महिला से फ्रॉड, अकाउंट से निकले 27 हजार
इस मामले में कार्रवाई करते हुए सीआईए स्टाफ-2 के उपनिरीक्षक सतबीर सिंह ने बताया कि तीसरे आरोपी को हालुवास से गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी की पहचान हालुवास निवासी सुरेंद्र उर्फ सुंदर के रूप में हुई है.पुलिस ने आरोपी 121 हजार रूपये भी बरामद किए है.जांच के बाद आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया. जहां न्यायालय ने आरोपी को जिला कारागार भेजने के आदेश दिए हैं.