भिवानी: टीम ने 7 परीक्षा केंद्रों का दौरा किया राजकीय मध्य विद्यालय नगीना मंत्री के बाहरी हस्तक्षेप के चलते मंगलवार को हुई 12वीं की हिंदी की परीक्षा रद्द कर दी गई. वहीं स्टाफ पुलिस अमले को भी निर्देशित कर परीक्षाओं में नकल पर प्रभावी अंकुश लगाने बोर्ड अध्यक्ष द्वारा कार्रवाई की गई.
बोर्ड ने की नकलचियों पर कार्रवाई
बोर्ड अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह के उड़न दस्ते के द्वारा जिला नूंह के फिरोजपुर झिरका में नगीना के परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया गया. इन सात परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण के दौरान टीम को हरियाणा सीनियर सेकेंडरी स्कूल फिरोजपुर झिरका में नकली मुन्ना भाई मिले, जिनमें एक भागने में कामयाब हो गया, जबकि दूसरे को पुलिस के हवाले कर दिया गया.
पुलिस की पकड़ में नकलची
उधर सोनीपत के सिसाना गांव स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के परीक्षा केंद्र से पेपर की फोटो बाहर आने के बाद जब बोर्ड अध्यक्ष को मामले की जानकारी मिली तो उन्होंने तुरंत विशेष उड़नदस्ता भेजकर मामले की जांच करवाई. फोटो में उसके अंदर के अनुक्रमांक भी सीटिंग प्लान सहित दर्शाए गए थे, जिससे पुष्टि हुई है कि पेपर उसी के अंदर से फोटो खींचकर बाहर भेजा गया था.
शिफ्ट किए गए परीक्षा केंद्र
ऐसे में बोर्ड अध्यक्ष के द्वारा इस परीक्षा केंद्र की ना केवल आज ही परीक्षा रद्द की गई. बल्कि इसे बंद कर परीक्षा केंद्र को अन्यत्र शिफ्ट कर दिया गया. वहीं पूरे स्टाफ को भी बदल दिया गया है.
ये भी पढ़ें- हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र के 8वें दिन कई मुद्दों को लेकर सरकार को घेरेगा विपक्ष
बोर्ड अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह ने बताया कि आज दो केंद्रों की परीक्षा रद्द की गई. जबकि एक केंद्र को शिफ्ट किया गया है. बोर्ड प्रशासन और सरकार नकल रोकने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है. किसी भी हालत में नकलचियों के मंसूबे कामयाब नहीं होने दिए जाएंगे.