ETV Bharat / state

भिवानी शहर को साफ बनाने के लिए प्रशासन ने शुरू की मुहिम - भिवानी शहर सफाई योजना

भिवानी प्रशासन ने जिले के स्वच्छ बनाने के लिए एक मुहिम की शुरूआत की है. जिसके तहत दुकानदारों से दुकान का कचरा सड़क पर फेंकने की बजाय डस्टबिन में डालने की अपील की जा रही है. इस मुहिम शहर को साफ बनाने के लिए अब आमजन भी काफी सहयोग कर रहे हैं.

Pilot project conducted to make Bhiwani clean
Pilot project conducted to make Bhiwani clean
author img

By

Published : Aug 27, 2020, 2:19 PM IST

भिवानी: जिला प्रशासन की शहर को स्वच्छ बनाने की कार्य योजना धीरे-धीरे रंग ला रही है. दुकानदार अपनी दुकानों का कूड़ा-कचरा नगर परिषद के ऑटो टिपर में डाल रहे हैं. घंटाघर चौक से दादरी गेट क्षेत्र में यह प्रयोग सफल होने के बाद इसे शहर के अन्य हिस्सों में चलाया जाएगा.

स्वच्छता की ओर भिवानी

बता दें कि भिवानी जिला प्रशासन ने शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए घंटाघर से मेन बाजार होते हुए दादरी गेट तक के क्षेत्र को पायलेट प्रोजेक्ट के तौर पर लिया है. यहां पर दुकानदारों के सहयोग से गंदगी मुक्त अभियान चलाया जा रहा है. इस क्षेत्र की सफाई व्यवस्था दुरूस्त होने पर इस मुहिम को शहर के अन्य क्षेत्रों में चलाने की योजना है. यहां पर दुकानदारों से कूड़ा-कचरा और गंदगी को दुकानों के सामने नहीं फेंकने की अपील की गई है.

भिवानी शहर को साफ बनाने के लिए प्रशासन ने शुरू की मुहिम

प्रशासन ने शुरू की मुहिम

स्वच्छता अभिायन को लेकर एसडीएम द्वारा भी व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक हो चुकी है. इस बैठक में व्यापारियों ने एसडीएम को आश्वस्त किया है कि वे शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने में जिला प्रशासन का पूरा सहयोग करेंगे और कूड़े-कचरे को डस्टबिन और नगर परिषद के ऑटो टिपर में ही डालेंगे.

लोग भी कर रहे सहयोग

एसडीएम की कार्य योजना के अनुसार नगर परिषद के ऑटो टिपर सुबह करीब नौ बजे के आसपास घंटाघर से बाजार होते हुए दादरी गेट क्षेत्र तक जाते हैं. ऑटो टिपर में बाकायदा स्वच्छता के गानों की अपील चलती है, जो अनायास ही लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करती है. प्रशासन की कार्य योजना के अनुरूप ही दुकानदार भी पूरा सहयोग कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- अगर घर में रखा कोई जंगली जानवर, तो जाना होगा जेल

लोग प्रशासन का सहयोग देते हुए अपनी दुकानों का कूड़ा ऑटो टिपर में डाल रहे हैं. इस बारे में एसडीएम महेश कुमार ने कहा कि आमजन के सहयोग से शहर को गंदगी से मुक्त बनाया जा सकता है. सफाई को लेकर सभी का जागरूक होना बेहद जरूरी है. उन्होंने कहा कि कूड़ा-कचरा सड़क के बीच फेंकने से पूरा बाजार गंदा दिखाई देता है. ऐसे में जरूरी है कि दुकानदार व रेहड़ी संचालक डस्टबीन का प्रयोग करें और डस्टबीन का कचरा नगर परिषद के ऑटो टिपर में डालें.

भिवानी: जिला प्रशासन की शहर को स्वच्छ बनाने की कार्य योजना धीरे-धीरे रंग ला रही है. दुकानदार अपनी दुकानों का कूड़ा-कचरा नगर परिषद के ऑटो टिपर में डाल रहे हैं. घंटाघर चौक से दादरी गेट क्षेत्र में यह प्रयोग सफल होने के बाद इसे शहर के अन्य हिस्सों में चलाया जाएगा.

स्वच्छता की ओर भिवानी

बता दें कि भिवानी जिला प्रशासन ने शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए घंटाघर से मेन बाजार होते हुए दादरी गेट तक के क्षेत्र को पायलेट प्रोजेक्ट के तौर पर लिया है. यहां पर दुकानदारों के सहयोग से गंदगी मुक्त अभियान चलाया जा रहा है. इस क्षेत्र की सफाई व्यवस्था दुरूस्त होने पर इस मुहिम को शहर के अन्य क्षेत्रों में चलाने की योजना है. यहां पर दुकानदारों से कूड़ा-कचरा और गंदगी को दुकानों के सामने नहीं फेंकने की अपील की गई है.

भिवानी शहर को साफ बनाने के लिए प्रशासन ने शुरू की मुहिम

प्रशासन ने शुरू की मुहिम

स्वच्छता अभिायन को लेकर एसडीएम द्वारा भी व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक हो चुकी है. इस बैठक में व्यापारियों ने एसडीएम को आश्वस्त किया है कि वे शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने में जिला प्रशासन का पूरा सहयोग करेंगे और कूड़े-कचरे को डस्टबिन और नगर परिषद के ऑटो टिपर में ही डालेंगे.

लोग भी कर रहे सहयोग

एसडीएम की कार्य योजना के अनुसार नगर परिषद के ऑटो टिपर सुबह करीब नौ बजे के आसपास घंटाघर से बाजार होते हुए दादरी गेट क्षेत्र तक जाते हैं. ऑटो टिपर में बाकायदा स्वच्छता के गानों की अपील चलती है, जो अनायास ही लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करती है. प्रशासन की कार्य योजना के अनुरूप ही दुकानदार भी पूरा सहयोग कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- अगर घर में रखा कोई जंगली जानवर, तो जाना होगा जेल

लोग प्रशासन का सहयोग देते हुए अपनी दुकानों का कूड़ा ऑटो टिपर में डाल रहे हैं. इस बारे में एसडीएम महेश कुमार ने कहा कि आमजन के सहयोग से शहर को गंदगी से मुक्त बनाया जा सकता है. सफाई को लेकर सभी का जागरूक होना बेहद जरूरी है. उन्होंने कहा कि कूड़ा-कचरा सड़क के बीच फेंकने से पूरा बाजार गंदा दिखाई देता है. ऐसे में जरूरी है कि दुकानदार व रेहड़ी संचालक डस्टबीन का प्रयोग करें और डस्टबीन का कचरा नगर परिषद के ऑटो टिपर में डालें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.