भिवानी: कोरोना महामारी के बीच भिवानी में अपहरण का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक शख्स को पैसे देने के बाद जब नौकरी नहीं मिली और ना ही पैसे लौटाए गए. तो उसने अपने ही साथियों के साथ मिलकर पहले अपहरण कर 30 लाख लाख रुपये की फिरौती मांग डाली, लेकिन जब शख्स को पैसे नहीं मिले तो 3 दिन बाद जिस व्यक्ति का अपहरण किया था, उसे दादरी के पास एक गांव में छोड़कर फरार हो गए.
पैसे ना मिलने पर फिरौती की मांग
इस मामले पर थाना प्रभारी श्री भगवान ने बताया कि मधमाधवी गांव निवासी अमित ने नौकरी लगवाने के लिए अनिल से 6 लाख रुपये लिए थे. जब अनिल की नौकरी नहीं लगी और पैसे भी वापस नहीं मिले तो अनिल ने अपने पांच साथियों के साथ मिलकर अमित और उसके साथी रमेश का अपहरण कर लिया और उनकी कार भी अपने साथ ले गए.
उन्होंने बताया कि आरोपी अनिल ने अमित से और उसके परिजनों से 30 लाख रुपये की फिरौती भी मांगी, लेकिन जब फिरौती नहीं मिली, तो आरोपी अमित और उसके साथी को उन्हीं की कार में 3 दिन घुमाते रहे और 30 मई को दोनों को कार सहित चरखी दादरी के हड़ोदी गांव में छोड़कर फरार हो. गए थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले में अपहरण के आरोपी अनिल और उसके 2 साथी अभिषेक और योगेश को गिरफ्तार कर लिया है. और अन्य की तलाश जारी है.
ये भी पढ़ें:- पूर्व सीएम हुड्डा के रिश्तेदार के पेट्रोल पंप पर लूटपाट, बदमाशों ने दो कर्मचारियों को किया लहूलुहान