भिवानी: जिले के गांव ईशरवाल में महिला कॉलेज मंजूर होने पर तोशाम हलके के लोगों में खुशी की लहर है. लोगों का कहना है कि महिला कॉलेज बनने से इस क्षेत्र की छात्राओं को बहुत लाभ होगा और पढ़ाई के लिए छात्राओं को दूर-दूर नहीं जाना पड़ेगा. इसके लिए तोशाम हलके के लोगों ने विधायक किरण चौधरी का आभार जताया है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि अपनी मेहनत और लगन से ईशरवाल में महिला कॉलेज मंजूर करवाकर किरण चौधरी ने क्षेत्र की बेटियों को बड़ी सौगात दी है और बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के नारे को सार्थक किया है. उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के 20 किलोमीटर के दायरे में कोई महिला कॉलेज नहीं होने के कारण क्षेत्र की बेटियों को पढ़ाई करने के लिए दूर-दूर जाना पड़ता है, जिसकी वजह से उनको काफी परेशानियां होती हैं.
ये भी पढ़ें:-नई शिक्षा नीति को लेकर क्या है शिक्षा विशेषज्ञ की राय, सुनिए
यहां के लोगों ने ईशरवाल में महिला कॉलेज बनाने के लिए विधायक किरण चौधरी से गुजारिश की थी और छात्राओं को आ रही परेशानियों से अवगत करवाया था. जिसका किरण चौधरी ने पुरजोर तरीके से बार-बार विधानसभा में इस मुद्दे को उठाकर ईशरवाल में कॉलेज मंजूर करवाकर क्षेत्र के लोगों को बहुत बड़ी सौगात दी है, जिसके लिए वे किरण चौधरी का आभार जताते हैं.