ETV Bharat / state

भिवानी: प्रशासन की अनदेखी से परेशान लोगों ने खुद उठाया सफाई का जिम्मा - bhiwani seasonal disease

भिवानी शहर के सेक्टर-13 में गंदगी की वजह बीमारियों का प्रकोप बढ़ने लगा है. इन बीमारियों को रोकने के लिए सामाजिक संस्था और स्थानीय लोगों ने मिलकर सफाई की.

people of sector-13 bhiwani cleaning street
प्रशासन की अनदेखी से परेशान लोगों ने खुद उठाया सफाई का जिम्मा
author img

By

Published : Sep 27, 2020, 4:42 PM IST

भिवानी: इस समय पूरा देश कोरोना से जूझ रहा है. ऊपर से मौसमी बीमारियों ने दस्तक देनी शुरू कर दी है. भिवानी जिले में हर रोज डेंगू-मलेरिया के केस बढ़ रहे हैं. इन बढ़ते मरीजों को देखते हुए सेक्टर-13 के लोगों ने गंदगी से निपटने के लिए खुद के खर्चे पर इंतजाम कर लिए हैं. यहां के लोगों ने सामाजिक संस्था के साथ मिलकर रविवार को संचार कॉलोनी वाली सड़क पर बीएसएनल टावर के पास कई महीनों से ऊगी झाड़ियां, गंदगी और अन्य कूड़े-करकट को जेसीबी मशीन से साफ कराया.

इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने कहा कि इस समय सेक्टर में हर दूसरे घर में डेंगू, मलेरिया की बीमारी देखने को मिल रही है और सफाई व्यवस्था चरमराती जा रही है. पिछले चार दिनों से संचार कॉलोनी वाली सड़क पर सफाई कर्मचारी कूड़ा लेने तक नहीं आते और लोग कूड़ा संचार कॉलोनी में बने टावर के पीछे डाल रहे हैं. जिससे यहां पर काफी गंदगी फैल गए है.

इस गंदगी से यहां पर मच्छर, कीट, सांप, बिच्छू आदि पैदा हो गए. इसी के मद्देनजर उनकी संस्था ने फैसला लिया कि अपने खर्चे पर जेसीबी मशीन मंगाकर सारी सफाई कराई जाए और हर रविवार को यहां पर सफाई व्यवस्था, पौधारोपण आदि किया जाए. जिससे कि सेक्टर की सफाई की जा सके.

ये भी पढ़ें:-असंध में हरियाणा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने किया कृषि बिल का विरोध

संस्था के सदस्य संदीप वधवा ने स्वास्थ्य विभाग से भी मांग की है कि विभाग यहां फॉगिग करवाकर इस बीमारी को बढ़ने से रोके. संचार कॉलोनी वाली सड़क को बने 4 महीने से ज्यादा बीत चुके हैं, लेकिन सफाई कर्मचारी भी केवल कुछ घरों के सामने ही सफाई करते हैं. बाकी पूरी सड़क एक बार भी सफा नहीं हुई है.

भिवानी: इस समय पूरा देश कोरोना से जूझ रहा है. ऊपर से मौसमी बीमारियों ने दस्तक देनी शुरू कर दी है. भिवानी जिले में हर रोज डेंगू-मलेरिया के केस बढ़ रहे हैं. इन बढ़ते मरीजों को देखते हुए सेक्टर-13 के लोगों ने गंदगी से निपटने के लिए खुद के खर्चे पर इंतजाम कर लिए हैं. यहां के लोगों ने सामाजिक संस्था के साथ मिलकर रविवार को संचार कॉलोनी वाली सड़क पर बीएसएनल टावर के पास कई महीनों से ऊगी झाड़ियां, गंदगी और अन्य कूड़े-करकट को जेसीबी मशीन से साफ कराया.

इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने कहा कि इस समय सेक्टर में हर दूसरे घर में डेंगू, मलेरिया की बीमारी देखने को मिल रही है और सफाई व्यवस्था चरमराती जा रही है. पिछले चार दिनों से संचार कॉलोनी वाली सड़क पर सफाई कर्मचारी कूड़ा लेने तक नहीं आते और लोग कूड़ा संचार कॉलोनी में बने टावर के पीछे डाल रहे हैं. जिससे यहां पर काफी गंदगी फैल गए है.

इस गंदगी से यहां पर मच्छर, कीट, सांप, बिच्छू आदि पैदा हो गए. इसी के मद्देनजर उनकी संस्था ने फैसला लिया कि अपने खर्चे पर जेसीबी मशीन मंगाकर सारी सफाई कराई जाए और हर रविवार को यहां पर सफाई व्यवस्था, पौधारोपण आदि किया जाए. जिससे कि सेक्टर की सफाई की जा सके.

ये भी पढ़ें:-असंध में हरियाणा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने किया कृषि बिल का विरोध

संस्था के सदस्य संदीप वधवा ने स्वास्थ्य विभाग से भी मांग की है कि विभाग यहां फॉगिग करवाकर इस बीमारी को बढ़ने से रोके. संचार कॉलोनी वाली सड़क को बने 4 महीने से ज्यादा बीत चुके हैं, लेकिन सफाई कर्मचारी भी केवल कुछ घरों के सामने ही सफाई करते हैं. बाकी पूरी सड़क एक बार भी सफा नहीं हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.