भिवानीः आम जनता को सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देने और उनको इसका लाभ पहुंचाने के लिए बनाई गई सरकारी पोर्टल का भिवासी वासियों को पूरा लाभ मिल रहा है. लोगों का कहना है कि 'मेरा परिवार मेरी पहचान' नाम के इस पोर्टल के माध्यम से सभी सरकारी योजनाएं और सुविधाएं उनको उनके घर तक मिल रही हैं.
'भ्रष्टाचार होगा खत्म'
बता दें कि इस पोर्टल के माध्यम से सुविधा के पात्र होने पर अपना फॉर्म भर सकते हैं और सरकार की योजनाओं का सीधा लाभ आम जनता तक पहुंच सकता है. इसमें गरीब लोगों को भी खासा फायदा पहुंचेगा. सरकारी पोर्टल 'मेरा परिवार मेरी पहचान' भिवानी जिले में काफी इस्तेमाल में लाई जा रही है.
भिवानी वासियों को इसके जरिए सरकारी योजना का लाभ मिल रहा है. इसी कड़ी में लोगों ने बताया कि ये पोर्टल बीजेपी सरकार का सराहनीय कदम है और इसके लिए सरकार का धन्यवाद करते हैं. उन्होंने कहा कि इससे उन्हें ऑफिसों के चक्कर काटने से छुटकारा मिलेगा और भ्रष्टाचार भी कम होगा.
क्या है इस पोर्टल में?
हरियाणा सरकार ने एक नई पहल करते हुए प्रदेश के प्रत्येक परिवार का पहचानपत्र तैयार करने के लिए पहचान पत्र पोर्टल का शुभारम्भ किया है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इस पोर्टल का शुभारम्भ किया.
बता दें इस पोर्टल के माध्यम से लोगों को सरकारी विभागों और योजनाओं का लाभ पारदर्शी और सरल तरीके से मिलेगा. इस पोर्टल के जरिए लोगों को अब सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने पड़ते और घर बैठे लोग सरकार की किसी भी योजना के बारे में जान सकते हैं और उसका लाभ भी उठा सकते हैं.