भिवानी: जिले के अशोका कॉलोनी और आशा कॉलोनी के लोग सीवरेज के गंदे पानी से परेशान हैं. लोगों का कहना है कि पिछले 3 सालों से अशोका कॉलोनी के लोग पार्षद और अधिकारियों की अनदेखी का खामियाजा भुगत रहे हैं.
लोगों ने कहा कि सीवरेज टूटे होने के चलते यहां गली भी बंद है. जिससे दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, कॉलोनी निवासी राजेंद्र परमेश्वरी ने कहा कि उन्होंने इस समस्या के समाधान को लेकर पार्षद ज्योति कमरा सहित अन्य अधिकारियों को सूचित करवा दिया था लेकिन प्रशासन की अनदेखी के चलते वे यहां नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं.
लोगों ने कहा कि सीवरेज लीकेज के चलते सीवरेज का पानी गली में फैल जाता है, जिससे गली तो बाधित है ही साथ ही उनका आवागमन भी प्रभावित हो गया है.
पढ़ें- नगर निगम चुनाव का खाका तैयार, बीजेपी ने जारी की प्रभारियों की लिस्ट