भिवानी: हरियाणा में होने वाले ग्राम सचिव की परीक्षा को लेकर डीसी ने अधिकारियों के साथ बैठक की. इस बैठक में इस बात पर चर्चा की गई कि परीक्षा को कैसे पारदर्शिता, निष्पक्षता और शांतिपूर्वक ढंग से करवाया जा सके.
ग्राम सचिव परीक्षा पर हुई बैठक
डीसी जयबीर सिंह आर्य ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसी भी परीक्षार्थी का बिना मास्क के परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं होने दिया जाए. अंगूठे के निशान लेने से पहले भी सेनिटाइज किया जाना जरूरी है. प्रवेश से पहले परीक्षार्थी की थर्मल स्कैनिंग व मैटल डिटेक्टर से जांच की जाएगी, ताकि उसके पास किसी प्रकार का इलेक्ट्रोनिक सामान व आभूषण न हो.
53 केंद्रों पर होगी परीक्षा
बता दें कि उपायुक्त ने बताया कि ग्राम सचिव की परीक्षा के लिए भिवानी में 36 जगहों पर 53 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. परीक्षा 9 और 10 जनवरी को आयोजित की जाएगी. उन्होंने कहा कि कर्मचारी चयन आयोग द्वारा निर्धारित समय के अनुरूप ही परीक्षा केेंद्र के अंंदर प्रवेश करने दिया जाएगा. कर्मचारी चयन आयोग के निर्देशानुसार फोटोग्राफी-वीडियोग्राफी करवाई जाएगी.
ये भी पढ़ें-बर्ड फ्लू को लेकर अलर्ट पर पशुपालन विभाग, जांच के लिए भेजे मुर्गियों के सैंपल: जेपी दलाल
ये है गाइडलाइन
परीक्षा केंद्र व प्रत्येक रूम के बाहर वहां पर ड्यूटी देने वाले परीक्षा केंद्र अधीक्षक व कर्मचारियों के नाम की सूची लगाई जाएगी. उन्होंने बताया कि जिला में करीब 40 हजार परीक्षार्थी देंगे. सुबह के सत्र में 10 बजकर 30 मिनट से 12 बजे तक शाम के सत्र में तीन बजे से 4 बजकर 30 मिनट तक परीक्षा आयोजित की जाएगी. परीक्षा शुरु होने से एक घंटा पहले ही प्रवेश बंद कर दिया जाएगा. प्रत्येक परीक्षा केंद्र के बाहर सीसीटीवी कैमरे, जैमर, बॉयोमीट्रिक मशीन लगाई जाएगी.