भिवानी: हरियाणा में पंचायत चुनाव के पहले चरण के लिए नामांकन (panchayat election nomination in haryana) का दौर जारी है. भिवानी में जिला परिषद सदस्य के लिए 11, पंचायत समिति सदस्य के लिए आठ तथा सरपंच पद के लिए 27 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया. जिला परिषद, पंचायत समिति, तथा खंड भिवानी, बवानीखेडा, कैरु, लोहारू, सिवानी व तोशाम से कोई नामांकन पत्र नहीं भरा गया.
भिवानी के जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त नरेश नरवाल ने बताया कि जिला परिषद के कुल 11 नामांकन में से 4 महिला एवं 7 पुरुष प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. इनमें अनुसूचित जाति से सम्बंधित तीन, पिछड़ा वर्ग से संबंधित दो व अनारक्षित सीट से छह प्रत्याशियों ने अपना नामांकन भरा. भिवानी खंड से पंचायत समिति के सदस्य के लिए चार लोगों ने अपना नामांकन भरा, जिनमें तीन महिलायें व एक पुरुष प्रत्याशी हैं.
इनमें अनारक्षित सीट के लिए तीन व पिछड़ा वर्ग सीट के लिए एक व्यक्ति ने नामांकन भरा. सरपंच के लिए 11 पुरुष व तीन महिलाओं समेत कुल 14 लोगों ने नामांकन भरा जिनमें 6 ने अनुसूचित जाति के लिए, तीन ने पिछड़ा वर्ग व शेष पांच ने सामान्य सीट से नामांकन भरा. पंच के लिए कुल 18 नामांकन आए. जिनमें अनुसूचित जाति से चार, पिछड़ा वर्ग से दो व सामान्य से 12 के नामांकन आए. इनमें पांच महिलायें व 13 पुरुष शामिल हैं.
बवानीखेड़ा खंड से नामांकन के दूसरे दिन किसी प्रत्याशी ने पंच, सरपंच व पंचायत समिति सदस्य के पद के लिए नामांकन नहीं भरा. खंड तोशाम से पंचायत समिति के सदस्य के लिए कोई नामांकन नहीं आया. खंड सिवानी से कुल चार नामांकन आए, जिनमें एक पंचायत समिति सदस्य, एक पंच व दो सरपंच पद के लिए थे. खंड लोहारू से सरपंच पद के लिए सात प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया व पंच के लिए तीन नामांकन आए.
पंचायत समिति के सदस्य के लिए एक व्यक्ति ने नामांकन भरा. खंड कैरु से सरपंच के लिए दो महिलाओं व एक पुरुष सहित तीन लोगों ने अपना फार्म भरा, जबकि पंचायत समिति सदस्य के लिए दो व्यक्तियों ने नामांकन भरा. इस तरह आज कैरु खंड से कुल पांच नामांकन प्राप्त हुए. खंड बहल से मात्र दो नामांकन सरपंच पद के लिए आए जिन्हें महिला प्रत्याशियों ने भरा. पंचायती राज संस्थाओं के लिए नामांकन प्रकिया 19 अक्तूबर तक चलेगी.