भिवानी: भारतीय मजदूर संघ के बैनर तले स्वास्थ्य विभाग के आउटसोर्सिंग कर्मचारियों ने धरना दिया. कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कर्मचारियों ने सरकार पर उनको बिना नोटिस के हटाने का आरोप लगाया है.
साथ ही कर्मचारियों का कहना है कि सरकार ने उनको बिना नोटिस दिए ही निकाल दिया. कर्मचारी इससे पहले अपनी मांगो को लेकर सीएम के नाम ज्ञापन सौंप चुके हैं लेकिन सरकार का उनकी ओर कोई ध्यान नहीं है. अगर सरकार ने कर्मचारियों को दोबारा काम पर नहीं बुलाया तो वे सरकार के खिलाफ और तेज आंदोलन कर देंगे.